10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक कर्मियों का हड़ताल स्थगित

सीतामढ़ी : मुंबई में आयोजित बैंक कर्मियों से संगठन के प्रतिनिधियों व इंडियन बैंक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की संयुक्त वार्ता में 10 वें वेतन पुनरीक्षण के लिए सहमति बन गयी है. इस वार्ता के बाद बैंक कर्मियों द्वारा आहूत चार दिवसीय हड़ताल स्थगित हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला अधिकारी संघ के नेता […]

सीतामढ़ी : मुंबई में आयोजित बैंक कर्मियों से संगठन के प्रतिनिधियों व इंडियन बैंक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की संयुक्त वार्ता में 10 वें वेतन पुनरीक्षण के लिए सहमति बन गयी है. इस वार्ता के बाद बैंक कर्मियों द्वारा आहूत चार दिवसीय हड़ताल स्थगित हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला अधिकारी संघ के नेता दिनेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि अगले 90 दिनों के अंदर पूर्ण समझौते पूरे किये जायेंगे. जिला बैंक कार्यकारिणी संघ के विजय कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, सुनील मुरारी, कृष्णा कुमार झा व यशवंत राय ने बताया कि 15 प्रतिशत पे स्लिप की बढ़ोतरी से बैंक कर्मियों को 4725 करोड़ का लाभ होगा. — माह में दो शनिवार को छुट्टी बैंकों में अब द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को अवकाश रहेगा. इसके एवज में कर्मियों को प्रथम व द्वितीय शनिवार को पूरे दिन काम करना होगा. यूनियन के उक्त नेताओं ने आंदोलन में सहयोग के लिए कर्मियों को धन्यवाद दिया है. मौके पर संजीव कुमार, राम कुमार मिश्र, जय कुमार मिश्रा व कृष्ण कुमार झा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें