Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे को सरकारी बाबूओं को संबोधित करने का दिया न्योता
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को दिल्ली सचिवालय में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है. केजरीवाल का मानना है कि अन्ना के संबोधन से अधिकारियों व कर्मचारियों पर अच्छा असर पड़ेगा और उनका कार्य […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को दिल्ली सचिवालय में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है. केजरीवाल का मानना है कि अन्ना के संबोधन से अधिकारियों व कर्मचारियों पर अच्छा असर पड़ेगा और उनका कार्य प्रदर्शन सुधरेगा. हालांकि अभी अन्ना की तरफ से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे केजरीवाल के आमंत्रण को स्वीकार करते हैं या नहीं. लेकिन अगर वे उनके आमंत्रण को स्वीकार करेंगे तो दिल्ली सरकार के बाबूओं के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा.
अरविंद केजरीवाल ने यह न्योता आज जंतर-मंतर पर धरना पर बैठे अन्ना से मिलने पहुंचने पर दिया. इससे पहले कल शाम वह अपने खास सिपहसलार मनीष सिसोदिया के साथ अन्ना से महाराष्ट्र सदन में मिले थे. अरविंद केजरीवाल ने अन्ना के धरने व भूमि अधिग्रहण के खिलाफ उनके आंदोलन का समर्थन किया है.
केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार यूपीए की सरकार से भी खराब है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर जिस तरह का अध्यादेश लाया है, अगर वह कानून की शक्ल ले लेता है, तो यह सरकार उद्योगपतियों के लिए प्रापर्टी डीलर की तरह काम करेगी. केजरीवाल के तेवर से साफ है कि अगर वे अन्ना के साथ मजबूती से आ खड़े हुए तो इस मुद्दे पर एक बार फिर देश में बड़ा आंदोलन खड़ा सकता है, जो मोदी सरकार की परेशानी बढ़ाने वाला साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement