9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब फैक्टरी का निर्माण रोकने आये आगे

पूर्णिया: गुलाबबाग के एक हिस्से की बड़ी आबादी ने सड़क पर उतरने का मन बना लिया है. सोमवार को आक्रोशित लोगों ने पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसपी तथा उत्पाद निरीक्षक से मिल कर अपनी व्यथा सुनायी और हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा. दरअसल गुलाबबाग के हासदा वार्ड संख्या उनतालीस के निवासियों, संभ्रांत व शिक्षाविदों, स्कूल […]

पूर्णिया: गुलाबबाग के एक हिस्से की बड़ी आबादी ने सड़क पर उतरने का मन बना लिया है. सोमवार को आक्रोशित लोगों ने पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसपी तथा उत्पाद निरीक्षक से मिल कर अपनी व्यथा सुनायी और हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा.

दरअसल गुलाबबाग के हासदा वार्ड संख्या उनतालीस के निवासियों, संभ्रांत व शिक्षाविदों, स्कूल संचालकों में कथित अर्ध निर्मित शराब फैक्टरी को लेकर आक्रोश व्यक्त है. इन लोगों की मानें, तो गुलाबबाग हांसदा रोड स्थित पॉश इलाके के बीचों बीच शराब की फैक्टरी लगायी जा रही है, जिसका निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. यह सामाजिक वातावरण सुरक्षा, स्वच्छता और स्वच्छ सामाजिक परिवेश के लिए बेहद खतरनाक है. जिला प्रशासन उत्पाद विभाग के अलावा लोगों ने पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक किरण केशरी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग को भी स्थानीय लोगों ने आवेदन सौंपा है. आवेदन में स्थानीय लोगों ने शराब फैक्टरी निर्माण पर रोक की मांग की है.

सैकड़ों के हस्ताक्षर

विभागीय अधिकारियों को सौंपे गये आवेदन में तकरीबन एक सौ छत्तीस परिवारों ने हस्ताक्षर कर उक्त निर्माणाधीन कथित शराब फैक्टरी के निर्माण का विरोध किया है. इस बाबत सोमवार को व्यवसायी महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी, मायुमं के प्रदेश सदस्य रूपेश डुंगरवाल, मायुमं के अध्यक्ष सुमित लोहिया, भाजपा नेता विजय राय, यूथ सोसाइटी के प्रवक्ता सुनील कुमार सन्नी सहित दर्जन भर लोगों ने अधिकारियों से मिल कर उक्त फैक्टरी निर्माण को बंद करने की मांग की है.

स्कूल संचालक भी साथ

शराब फैक्टरी के निर्माण को लेकर स्कूल संचालक और बच्चों के अभिभावक भी सामने आ गये हैं. जिला प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों को सौंपे गये आवेदन में इंडियन पब्लिक स्कूल, प्लस टू एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने आवेदन संलगA किया है. मालूम हो कि हांसदा मुख्य मार्ग के जिस जगह शराब फैक्टरी का निर्माण कराया जा रहा है. इसके इर्द गिर्द पौश इलाका घनी आबादी के साथ साथ कई विद्यालय अवस्थित हैं. इन विद्यालयों में प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे इसी रास्ते आते जाते हैं अलबत्ता विरोध का स्वर विद्यालय प्रबंधन के भी तेज हो गये हैं.

गोलबंद होने लगे लोग

घनी आबादी के बीच मुख्य सड़क के किनारे शराब फैक्टरी के खुलने को लेकर बैठक जारी है. लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. कैसे घनी आबादी के बीचो बीच शराब फैक्टरी लगाने की मिली इजाजत. किसने दिया एनओसी. अब बच्चों का क्या होगा भविष्य कैसे बच्चियां इस रास्ते जायेगी स्कूल. सामाजिक परिवेश में बनी बनायी स्वच्छ माहौल पर क्या पड़ेगा असर ढेरो सवाल आम आदमी को उत्तेजित करने लगा है बल्कि लोग गोलबंद होने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें