11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन: कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर का चुनाव नौ को

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के चुनाव को लेकर पूर्व से तय शिड्यूल में जिला प्रशासन द्वारा फेर बदल किया गया है. पूर्व में कमेटी मेंबर के लिए मतदान 9 मार्च को तथा मतगणना, परिणाम और ऑफिसर बियरर के लिए मतदान और मतगणना 10 मार्च को तय किया गया था जिसे बदल कर एक ही […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के चुनाव को लेकर पूर्व से तय शिड्यूल में जिला प्रशासन द्वारा फेर बदल किया गया है. पूर्व में कमेटी मेंबर के लिए मतदान 9 मार्च को तथा मतगणना, परिणाम और ऑफिसर बियरर के लिए मतदान और मतगणना 10 मार्च को तय किया गया था जिसे बदल कर एक ही दिन 9 मार्च को कर दिया गया है.

जिला प्रशासन के अनुसार 9 मार्च को प्रथम पहर में तय घंटे में कमेटी मेंबर के लिए मतदान होगा. उसके बाद कुछ ब्रेक के बाद मतगणना व परिणाम की घोषणा की जायेगी. इसके बाद निर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक होगी और ऑफिस बेयरर के लिए नामांकन, मतदान और मतगणना होगी. इसकी अधिसूचना 24 फरवरी को ही जारी कर दी जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना पहले 26 फरवरी को जारी होना था, जिसमें बदलाव कर 24 फरवरी कर दिया गया है.

वोटर लिस्ट के लिए 70 आपत्ति आये. रविवार को जारी वोटर लिस्ट के लिए सोमवार को एसडीओ कार्यालय में 70 आपत्ति दर्ज जमा किये गये. आपत्ति का निस्तारण मंगलवार को होगा और 25 फरवरी को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. जेपी लेंका ने सर्विस पूल पर जतायी आपत्ति. यूनियन चुनाव में कमेटी मेंबर जेपी लेंका ने कहा है कि सरप्लस पूल एचआरएम विभाग में कई तरह के बदलाव किये गये हैं. यहीं वजह है कि वहां के कई कर्मचारी कई विभागों में काम करते हैं. इसको देखते हुए सर्विस पुल में बदलाव किये जाने की जरूरत है और वोटरों का लिस्ट वर्तमान में पदस्थापित कर्मचारियों के अनुसार जारी करने से ठीक होगा.
नितेश के नेतृत्व ने आपत्ति जतायी. यूनियन चुनाव में कमेटी मेंबर नितेश राज के नेतृत्व में भी पांच से लेकर 15 हजार रुपये लेने पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी है. इसको लेकर कड़ी आपत्ति जतायी गयी है. इसको लेकर तत्काल कदम उठाने को कहा गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में नितेश राज, जेपी लेंका, डीकेएम राजू, संतोष कुमार मुखी, कन्हैया सिंह अन्य मौजूद थे.
नामांकन शुल्क कम करने व अन्य मुद्दों पर 52 आपत्ति
नामांकन शुल्क 5 हजार, 10 हजार एवं 15 हजार को कम करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर जिला आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को 52 आपत्ति दर्ज किये गये. अधिकांश आपत्ति नामांकन शुल्क कम करने के लिए आये, जिसमें अधिकांश लोगों ने नामांकन शुल्क पूर्व की तरह सौ रुपये करने, किसी ने 2 से 3 हजार करने और एक ने पांच सौ रुपये करने का सुझाव दिया है. कुछ लोगों ने चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देने में दिक्कत बतायी है तथा एक ने नामांकन फॉर्म को सरल बनाने का सुझाव दिया है. दो वर्ष से कम समय में बहाल हुए लोगों द्वारा सदस्यता शुल्क जमा करने के तय समय को दो साल से कम करने की मांग की है. यूनियन के संविधान के अनुसार दो साल तक जिसने सदस्यता शुल्क नहीं दिया है वह मेंबर नहीं हो सकता. नव बहाल लोगों ने इसे कम करने की मांग की है.
कमेटी मेंबरों को बचाने का लिया गया फैसला
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में पूर्व में कमेटी मेंबरों पर दबाव बनाया जाता था. तरह-तरह से परेशान किया जाता था. यहीं वजह है कि अब एक साथ पूरी चुनाव की प्रक्रिया को संपादित कराया जा रहा है ताकि किसी भी कमेटी मेंबर को मतदान स्थल तक जाने से रोकने की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके. यह आशंका जतायी जा रही थी कि कहीं कमेटी मेंबरों को रोक नहीं दिया जाये. यहीं वजह है कि कमेटी मेंबरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया.
प्रमुख प्रत्याशियों के पीछे लगेगी वीडियो सर्विलांस टीम
लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तरह टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में प्रमुख प्रत्याशियों तथा यूनियन के प्रमुख लोगों के पीछे वीडियो सर्वेलांस टीम लगाने की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन के अनुसार आदर्श आचार संहिता का पालन के लिए निगरानी हेतु मतदान के पूर्व सभी प्रमुख लोगों के पीछे वीडियो सर्विलांस टीम लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें