Advertisement
जल्द कार्रवाई करे प्रशासन
हाजीपुर : डीजल-पेट्रोल की कीमत में कमी होने पर भी वाहन मालिक यात्री या माल भाड़ा नहीं घटा रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे नागरिकों में आक्रोश है. अत: जिला प्रशासन यथाशीघ्र वाहन मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में एसयूसीआइसी की जिला कमेटी द्वारा आयोजित धरना […]
हाजीपुर : डीजल-पेट्रोल की कीमत में कमी होने पर भी वाहन मालिक यात्री या माल भाड़ा नहीं घटा रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे नागरिकों में आक्रोश है. अत: जिला प्रशासन यथाशीघ्र वाहन मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में एसयूसीआइसी की जिला कमेटी द्वारा आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने यह मांग की.
पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य इंद्रदेव राय की अध्यक्षता में संपन्न सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेता अरुण कुमार सिंह ने इस मामले में प्रशासनिक निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है और सरकार इसे शीघ्र वापस ले. धरना सभा के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने उपविकास आयुक्त वैशाली से मिल कर आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा. उपविकास आयुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल एवं सभा को संबोधित करनेवालों में जिला मंत्री ललित कुमार घोष, राजेंद्र शर्मा, सिंगेश्वर भगत, विश्वनाथ साहु, महेंद्र पासवान, राम पुकार राय आदि प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement