महानगर में श्री बंद्योपाध्याय ने बताया कि उनके संसद में बजट सत्र के अधिकांश समय उपस्थित रहने की संभावना कम है क्योंकि उनके गॉल ब्लैडर व पैनक्रियस की चिकित्सा हुई है और वह चिकित्सा के पश्चात की देखभाल में हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश के संघीय ढांचे व प्रणाली को ध्वस्त करने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने देगी.
इसका विरोध किया जायेगा. श्री बंद्योपाध्याय ने तृणमूल के सभी सांसदों को पत्र लिखकर बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए कहा है और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की सोच व लक्ष्य पर आधारित महत्वपूर्ण मुद्दों को उठायें. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी अनुपस्थिति के संबंध में लोकसभा स्पीकर सुमित्र महाजन और संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू को बता दिया है.