14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन : उपवास पर बैठे बाबूलाल मरांडी, बोले कितना भी चीरहरण कर ले भाजपा, लोग मेरे साथ

विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा : महाभारत में द्रोपदी के चीरहरण का भी प्रयास दुर्योधन ने किया था. लेकिन उनके साथ जनार्दन (श्रीकृष्ण) थे. 2006 से ही भाजपा मुङो झुकाने में लगी है. 2009 में 11 विधायक ले कर आये, तो चुनाव से पहले पैसे के […]

विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा : महाभारत में द्रोपदी के चीरहरण का भी प्रयास दुर्योधन ने किया था. लेकिन उनके साथ जनार्दन (श्रीकृष्ण) थे. 2006 से ही भाजपा मुङो झुकाने में लगी है. 2009 में 11 विधायक ले कर आये, तो चुनाव से पहले पैसे के बल पर तोड़ दिया गया. फिर 2014 में आठ विधायकों के साथ पहुंचे. चुनाव के बाद और पहले बार-बार खत्म करने का प्रयास किया गया.
भाजपा मेरा कितना भी चीरहरण कर ले, मेरे साथ जनता जनार्दन है. राज्य की जनता इस अनैतिक राजनीति को देख रही है. श्री मरांडी राजधानी के बिरसा चौक के समीप पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. श्री मरांडी के साथ झाविमो नेता एक दिवसीय उपवास पर बैठे थे.
झाविमो ने छह विधायकों के दलबदल पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया. श्री मरांडी ने कहा कि देश को डेमोक्रेसी के डॉन से बचाना है. पैसे के बल पर राजनीति हो रही है. राजनीति की दुकान खोल ली गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कानून तोड़ने वाली पार्टी है. संविधान की 10 वीं अनुसूची के खिलाफ काम किया गया.
पैसे के बल पर विधायकों की खरीद-फरोख्त ना हो, इसलिए संविधान में यह व्यवस्था बनायी गयी है. पहले एक तिहाई विधायकों के अलग हो कर गुट बनाने का प्रावधान था. लेकिन वर्ष 2003 संशोधन कर दो तिहाई किया गया. इसमें निर्दलीय विधायक के भी दूसरे दल में शामिल होने पर सदस्यता जाने की बात थी.
श्री मरांडी ने कहा कि संविधान में साफ है कि दो तिहाई विधायक दलबदल नहीं कर सकते हैं, बल्कि पूरी पार्टी के विलय का प्रावधान है. इसमें कहा गया है कि पार्टी के विलय में दो तिहाई विधायकों की सहमति होगी, तो उनकी सदस्यता नहीं जायेगी. लेकिन यहां उलटा हो रहा है.
हम इस मामले में न्याय के लिए जनता के दरबार में जायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नैतिकता को समंदर में फेंक दिया है. ये सरकार राज्य का भला नहीं कर सकती है. सत्ता दिल्ली से संचालित हो रही है. हम जन की राजनीति करते हैं, धन की नहीं. मौके पर पार्टी विधायक प्रदीप यादव, डॉ सबा अहमद, अभय सिंह, केके पोद्दार, सुनील साहू, विरेंद्र भगत, लक्ष्मण स्वर्णकार, खालिद खलील, संतोष कुमार, सरोज सिंह, राजीव रंजन मिश्र, सुनीता, उत्तम यादव सहित कई नेता मौजूद थे.
भाकपा नेता केडी सिंह ने श्री मरांडी का उपवास तुड़वाया. उपवास कार्यक्रम में आरएसपी और बसपा के नेता भी पहुंचे थे.
विधानसभा पर भरोसा नहीं, न्याय नहीं मिलनेवाला : प्रदीप
झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि विधायकों के दलबदल के मामले में हमें विधानसभा से न्याय नहीं मिलने वाला है. मुङो विधानसभा पर भरोसा नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं. हम न्यायालय के साथ-साथ जनता की अदालत में जायेंगे. हमने विधानसभा अध्यक्ष से जानना चाहा था कि किस आधार पर विधायकों को भाजपा में विलय की अनुमति दी.
हमारे विधायकों ने क्या लिख कर दिया था. विधानसभा अध्यक्ष इसमें जानबूझ कर देर कर रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि यह सरकार तलवार की धार पर चल रही थी, इसलिए विधायकों को खरीदा गया. झाविमो को तोड़ने का काम किया गया. आजसू पर इस सरकार को विश्वास नहीं है. श्री यादव ने कहा कि बिहार में जो हाल जीतन राम मांझी का हुआ था, वही झारखंड में रघुवर दास का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें