– बीस लाख रंगदारी में हुआ है गिरफ्तार- एसएसपी ने खुद की पूछताछ -16 फरवरी को मांगी गयी थी बीस लाख रंगदारी – रेडिमेड व्यवसायी ने दर्ज कराया था मामला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रेडिमेड व्यवसायी प्रियंरंजन कुमार से बीस लाख रंगदारी मांगने में नगर पुलिस के हत्थे चढ़े सुबोध कुमार बाइक लूट का भी आरोपित है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के पताही में कुछ दिन पूर्व बाइक लूट की घटना हुई थी. सोमवार को पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि वह भी उस घटना में संलिप्त रहा है. करीब आधे घंटे तक उससे एसएसपी कार्यालय में पूछताछ की गयी. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह उसे लेकर एसएसपी के समक्ष उपस्थित हुए थे. मंगलवार की सुबह उसे पुलिस जेल भेजेगी. नगर थाने के दारोगा नसीम अहमद ने उसे छापेमारी कर पताही से गिरफ्तार किया था. उसके मोबाइल नंबर से ही रंगदारी मांगी जा रही थी. हालांकि उसका कहना था कि 18 फरवरी को उसका मोबाइल खो गया है, लेकिन उसने सनहा दर्ज नहीं कराया था. लखींद्र के नाम पर सिम जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग की गयी है. वह नंबर लखींद्र साह के नाम से जारी है. वह माधोपुर हजारी गांव का रहने वाला है. लेकिन मृतक की मौत हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि मृतक का सुबोध रिश्तेदार भी है. वह बार-बार बयान बदल रहा है. उसके पास मिले दूसरे मोबाइल नंबर का भी कॉल डिटेल निकाल कर खंगाला जा रहा है. जल्द ही रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाइक लूट में शामिल रहा है सुबोध
– बीस लाख रंगदारी में हुआ है गिरफ्तार- एसएसपी ने खुद की पूछताछ -16 फरवरी को मांगी गयी थी बीस लाख रंगदारी – रेडिमेड व्यवसायी ने दर्ज कराया था मामला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रेडिमेड व्यवसायी प्रियंरंजन कुमार से बीस लाख रंगदारी मांगने में नगर पुलिस के हत्थे चढ़े सुबोध कुमार बाइक लूट का भी आरोपित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement