17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू को लेकर रैपिड रिस्पांस टीम का होगा गठन

– स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक दिशा-निर्देश, तैयार रखें आइसोलेशन वार्ड – एनएचएम की आवंटित राशि का व्यय असंतोषजनक, 15 दिन में 80 प्रतिशत खर्च करने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने सभी जिला को हाइ अलर्ट किया है. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के […]

– स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक दिशा-निर्देश, तैयार रखें आइसोलेशन वार्ड – एनएचएम की आवंटित राशि का व्यय असंतोषजनक, 15 दिन में 80 प्रतिशत खर्च करने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने सभी जिला को हाइ अलर्ट किया है. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला में एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जाये. टीम में चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी रहेंगे, जो स्वाइन फ्लू को लेकर प्रशिक्षित हैं. इस टीम का दायित्व का कहीं भी किसी भी मुहल्ले में स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले पीडि़त मरीजों का पता चलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मरीज को अस्पताल में भरती कराना व स्वाइन फ्लू के कारणों का पता लगाना होगा. स्वास्थ्य सचिव श्री किशोर ने इसके अलावा सभी सदर अस्पताल में पांच बेड का आइसोलेशन वार्ड मंगलवार शाम से चालू हालत में रखने का भी निर्देश दिया है. दवा उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के लिए आवश्यकतानुसार तत्काल 15 हजार रुपये की दवा खरीद कर रख ली जाये. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निधि की समीक्षा के दौरान उन्होंने भागलपुर व बांका जिला में आवंटित राशि के खर्च पर असंतोष जताया. दोनों जिला में करीब 67 प्रतिशत राशि ही खर्च हो पायी है. स्वास्थ्य सचिव ने अगले 15 दिन में 80 प्रतिशत राशि खर्च करने का निर्देश दिया है, जबकि शेष 20 प्रतिशत राशि मार्च के अंत तक खर्च की जायेगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान क्षेत्रीय उप निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ सुधीर कुमार महतो, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, आरपीएम अरुण प्रकाश, डीपीएम फैजान अशरफी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें