नयी दिल्ली: वैश्विक अनुसंधान फर्म आईडीसी का दावा है कि घरेलू कंपनी आईबॉल भारतीय बाजार की शीर्ष टैबलेट कंपनी बन गई है. आईबॉल ने इस मामले में सैमसंग को पछाडा है.आईडीसी के नवीनतम आंकडों के अनुसार मुंबई की आईबाल ने अक्तूबर दिसंबर तिमाही में 9.6 लाख टैबलेट बेचे और उसकी बाजार भागीदारी 15.6 प्रतिशत रही. आलोच्य तीसरी तिमाही में सैमसंग की बाजार भागीदारी 22.2 प्रतिशत से घटकर 12.9 प्रतिशत रह गई.
Advertisement
सैमसंग को पछाड़कर देश की नंबर वन टैबलेट कंपनी बनी आईबॉल: आईडीसी
नयी दिल्ली: वैश्विक अनुसंधान फर्म आईडीसी का दावा है कि घरेलू कंपनी आईबॉल भारतीय बाजार की शीर्ष टैबलेट कंपनी बन गई है. आईबॉल ने इस मामले में सैमसंग को पछाडा है.आईडीसी के नवीनतम आंकडों के अनुसार मुंबई की आईबाल ने अक्तूबर दिसंबर तिमाही में 9.6 लाख टैबलेट बेचे और उसकी बाजार भागीदारी 15.6 प्रतिशत रही. […]
इसके अनुसार,‘आईबाल आलोच्य तिमाही में तेजी से नंबर एक पर आ गई। 2013 की चौथी तिमाही में उसकी बाजार हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत थी. ’ जुलाई सितंबर की तिमाही में 10.6 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ कंपनी सैमसंग व माइक्रोमैक्स के बाद तीसरे नंबर पर थी. उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन बाजार में बाजार हिस्सेदारी को लेकर अलग अलग तरह की रपटें आ रही हैं. अनुसंधान फर्म काउंटरपाइंट व जीएफके ने सैमसंग को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नंबर पर बताया है तो कैनालिस की एक रपट के अनुसार 2014 की चौथी तिमाही में माइकोमैक्स ने 22 प्रतिशत भागीदारी के साथ सैमसंग :20 प्रतिशत: को पछाड दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement