13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व सीओ को बनाया बंधक व थानाध्यक्ष को पीटा

-हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने आक्रोशित थी महिलाएंफोटो – मधेपुरा 11,12,13,14कैप्शन – धरना देते महिलाएं, टायर जलाकर किया प्रदर्शन, ग्रामीणों झड़प के बाद बातचीत करते लोग प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)अनुमंडल के बिहारीगंज थना अंतर्गत मंजौरा में पांच दिन पूर्व एक युवक की हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस लारा नहीं किये जाने के विरोध […]

-हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने आक्रोशित थी महिलाएंफोटो – मधेपुरा 11,12,13,14कैप्शन – धरना देते महिलाएं, टायर जलाकर किया प्रदर्शन, ग्रामीणों झड़प के बाद बातचीत करते लोग प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)अनुमंडल के बिहारीगंज थना अंतर्गत मंजौरा में पांच दिन पूर्व एक युवक की हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस लारा नहीं किये जाने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने भागलपुर-पूर्णिया-मधेपुरा मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने बाजार बंद कर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने थानाध्यक्ष पीटना शुरू कर दिया और बीडीओ सुजीत कुमार राउत व सीओ श्यामानंद झा को घंटों बंधक बनाये रखा़ आंदोलन में हजारों की संख्या में महिलाओं के साथ – साथ पुरूष भी शामिल थे.-क्या था मामला ज्ञात हो कि मंजौरा गांव के सुलेन मंडल की गला दबाकर हत्या 18 फरवरी की रात उस समय कर दी गयी जब वह स्थानीय बाजार से घर वापस लौट रहा था़ 19 फरवरी को पिता जगन मंडल के फर्द बयान पर दर्ज कर लिया गया़, लेकिन पांच दिन तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई. इससे सोमवार को गांव की महिला व पुरुष आक्रोशित हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें