11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकथा को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा

फोटो संख्या : 11भगवान से महत्वपूर्ण है भगवान की कथा : प्रभंजनानंद शरणप्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरप्रखंडाधीन अन्दौर गांव इन दिनों भक्तिभाव का केंद्र बना हुआ है. सोमवार से प्रारंभ नौ दिवसीय श्रीराम कथा की अमृतमयी मंदाकिनी प्रवाहित हो रही है. भगवान से महत्वपूर्ण है भगवान की कथा. भगवान का दर्शन आमजनों के लिए दुर्लभ है परन्तु इस […]

फोटो संख्या : 11भगवान से महत्वपूर्ण है भगवान की कथा : प्रभंजनानंद शरणप्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरप्रखंडाधीन अन्दौर गांव इन दिनों भक्तिभाव का केंद्र बना हुआ है. सोमवार से प्रारंभ नौ दिवसीय श्रीराम कथा की अमृतमयी मंदाकिनी प्रवाहित हो रही है. भगवान से महत्वपूर्ण है भगवान की कथा. भगवान का दर्शन आमजनों के लिए दुर्लभ है परन्तु इस कलयुग में भगवान की कथा का रसपान करना बेहद सुलभ उनके लिए है जिनके ह्रदय में भगवान के प्रति पल-पल श्रद्घा होती है. भगवान न बैकुंठ में, ना योगी के हृदय में, ना मंदिर में निवास करते हैं भगवान वहां निवास करते हैं जहां भक्त निश्चल भाव बिना विचलित हुए भगवान को हृदयांगम करता है. उक्त बातें श्रीधाम अयोध्याजी से आये कथावाचक पीठाधेश्वर श्री प्रभंजनानंद शरणजी महाराज प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं से कही. कथा प्रारंभ होने से पहले कथा स्थल से गाजे-बाजे, रथ व 451 कुंवारी कन्याओं के द्वारा माथे पर रामनाम की पट्टिका लगाकर व सिरपर कलश लेकर नगर परिक्रमा करते हुए कल्याणपुर बस्ती स्थित वाया नदी व गंगा से लाया पवित्र जल को कलश में भरने के लिए पहुंचे. शोभायात्रा के दौरान सम्पूर्ण वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजित हो रहे थे. कलश में जल भरने के बाद शोभायात्री कथा स्थल पर पहुंचकर कथा स्थल को पवित्र जल से सिक्त किये गये. वैदिक मंत्रोचारण के मध्य विद्वान पंडितों ने विशेष पूजा किये. मौके पर महथ राम औतार दास, महंथ सुरेश दास, उमेश प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, शंकर राय, शंकर सिपाही, सरपंच गणेश शर्मा, वरूण कुमार सिंह, रंजन कुमार, वसंत सिंह, शशिकान्त झा, नवनीत झा, सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें