17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर हुड़दंग करने वाले नहीं बचेंगे

बैरगनिया . होली पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रखंड की परसौनी पंचायत भवन में सोमवार को डीसीएलआर सदर सह नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर होली को शांतिपूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों की मांग पर डीसीएलआर ने शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर […]

बैरगनिया . होली पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रखंड की परसौनी पंचायत भवन में सोमवार को डीसीएलआर सदर सह नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर होली को शांतिपूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों की मांग पर डीसीएलआर ने शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. होली में डीजे बजाने वालों को लाइसेंस लेने को कहा गया. मौके पर बीएओ अशोक कुमार सिंह, अवर निरीक्षक शकील अहमद, जिला पार्षद अवरार अली खां, भाजपा नेता शिवजी महतो व सीआइ फकीरा महतो समेत अन्य मौजूद थे. — डीजे को लाइसेंस जरूरी सोनबरसा . होली व रामनवमी को ले प्रखंड के कचोर गांव में नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. दूसरी बैठक मध्य विद्यालय उर्दू, मुहचट्टी में हुई. बैठक में दोनों गुटों के लोगों ने आपसी भाईचारा को बरकरार रख दोनों पर्व मनाने का निर्णय लिया. डीजे बजाने वालों को लाइसेंस अनिवार्य बताया गया. वहीं पुलिस को चिह्नित लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना के लिए पंचायत प्रतिनिधि व आम लोग जिम्मेवार होंगे. होली में शराब पर पूरी पाबंदी लगाने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ रितेश कुमार, सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त, अवर निरीक्षक एम सवेना, उप मुखिया हबिबुर्रहमान उर्फ मुंशी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार मिश्र व सरपंच ज्याउद्दीन खां समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें