गढ़वा. युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी को दिया है.
जिसमें कहा है कि पार्टी से इस्तीफा देने का कारण पार्टी का भविष्य झारखंड के राजनीति पर नहीं बल्कि के राजनीति पर आश्रित है और यहां के वरिष्ठ पदाधिकारी झारखंड को देखने के बजाय बिहार की ओर देख रहे हैं. इससे राजद कार्यकर्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस्तीफा देनेवालों में विनोद पासवान, मुन्ना कश्यप, राजकुमार शर्मा, विजय राम, सहदेव चंद्रवंशी, एस कुमार राम आदि शामिल है.