— हर सोमवार तकनीकी बीड मूल्यांकन व बुधवार को होगी निविदा समिति की बैठकसंवाददाता,पटना बिहार में बाढ़-सुखाड़ से निबटने के लिए बनी योजनाएं अब तय समय पर पूरी होंगी. योजनाओं का टेंडर तय समय पर फाइनल होगा. जल संसाधन विभाग ने निविदा निष्पादन के लिए निविदा और तकनीकी बीड मूल्यांकन समिति का गठन किया है. दोनों समितियों की बैठक सरकारी फाइलों तक ही सीमित नहीं रहेगी,बल्कि हर सप्ताह दोनों समितियों को बैठक करनी होगी.निविदा फाइनल कराने तथा काम शुरू कराने की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के स्तर पर देनी होगी. तकनीकी बीड मूल्यांकन समिति की बैठक अब हर सप्ताह सोमवार को होगी. तकनीकी बीड मूल्यांकन समिति की बैठक जहां अभियंता प्रमुख के स्तर पर होगी, वहीं विभागीय निविदा समिति की बैठक हर सप्ताह बुधवार को होगी. विभागीय निविदा समिति की बैठक खुद जल संसाधन विभाग के सचिव दीपक प्रसाद करेंगे. 13 फरवरी को बाढ़-सुखाड़ योजना पर समीक्षा बैठक में कई योजनाओं की निविदा फाइनल नहीं होने की शिकायत मिली थी. बाढ़-सुखाड़ से हर वर्ष सूबे के 17 जिले प्रभावित हैं. इस बार की बाढ़-सुखाड़ में 17 जिलों में कोई आपदा नहीं आये. इसके लिए जल संसाधन विभाग ने सभी प्रभावित जिलों में सिंचाई और बांध सुरक्षा के पहले से ही इंतजाम करने की योजना बनायी है. बाढ़-सुखाड़ से निबटने के लिए जल संसाधन विभाग ने 374 लघु बांधों का निर्माण कार्य शुरू कराया है. अब लघु बांध की सुरक्षा और कटाव निरोधक कार्य होने हैं.
बाढ़-सुखाड़ से निबटने की योजनाएं समय पर होंगी पूरी
— हर सोमवार तकनीकी बीड मूल्यांकन व बुधवार को होगी निविदा समिति की बैठकसंवाददाता,पटना बिहार में बाढ़-सुखाड़ से निबटने के लिए बनी योजनाएं अब तय समय पर पूरी होंगी. योजनाओं का टेंडर तय समय पर फाइनल होगा. जल संसाधन विभाग ने निविदा निष्पादन के लिए निविदा और तकनीकी बीड मूल्यांकन समिति का गठन किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement