14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्करी करने वाले चार शातिर धराये

रूपौली: धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मानव तस्करी सहित अन्य जघन्य अपराध कांडों में शामिल चार शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराध कर्मी अंतरराज्यीय गिरोह का अपराध कर्मी बताया जा रहा है. एएसपी मो अहमद ने बताया कि इस गिरोह के शातिर एवं मुख्य सरगना अभी जेल […]

रूपौली: धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मानव तस्करी सहित अन्य जघन्य अपराध कांडों में शामिल चार शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराध कर्मी अंतरराज्यीय गिरोह का अपराध कर्मी बताया जा रहा है.
एएसपी मो अहमद ने बताया कि इस गिरोह के शातिर एवं मुख्य सरगना अभी जेल में बंद है, लेकिन गिरोह के अन्य सदस्य अब तक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे थे.

इस गिरोह पर न केवल छिनतई, वाहन लूट एवं हत्याओं की घटना का आरोप है, बल्कि लड़कियों को बहला फुसलाकर यूपी, झारखंड, बंगाल और पंजाब जैसे राज्यों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर विभिन्न ठिकानों पर ले जाया जाता था और यौन शोषण के बाद उसे ऊंची कीमत पर बेच दिया जाता था. एएसपी अहमद ने कहा कि बबलू मंडल, दियारा चादंपुर मोरसंडा को कुर्सेला थाना कांड सं 65/14 के तहत टेंपो लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जो अभी तक जेल में ही बंद है. लेकिन पुलिस को अब तक बबलू मंडल के बारे उतनी जानकारी न ही थी कि वह इतना बड़ा अपराधी है. इसका खुलासा इन चारों अपराधियों के गिरफ्तार होने के बाद हुआ. गिरफ्तार खगेश मंडल उर्फ राकेश, श्री भत्ता गांव का रहनेवाला है, संजीव मंडल भगवान पुर, ढोलबज्जा बाजार का एवं हरदेव मंडल टीकापट्टी एवं गौतम मंडल दियारा चांदपुर मोरसंडा का है.

गौरतलब है कि व्यवसायी लूट कांड के मामले में उद्भेदन के लिए धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित हुई, जिसमें भवानीपुर थाना, रूपौली थाना, टीकापट्टी थाना एवं मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्षों का टीम बनाया गया. लगातार छापेमारी के कारण अपराधियों में खौफ हो गया. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खगेश मंडल राकेश मंडल और गौतम मंडल बिरौली बाजार की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को बिरौली बाजार में ही दबोच लिया. फिर दोनों से गहन पूछताछ करने पर पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिसमें श्रीपुर के एक शिक्षक के साथ लूट एवं हत्या के मामले में इन अभियुक्तों की संलिप्तता का खुलासा हुआ. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने झारखंड के राजमहल और ताल झाड़ी थाने का वह जगह ढूंढ़ लिया, जहां इसका गिरोह के द्वारा लूटी गयी बाइक भी मिली. हालांकि पुलिस के अनुसार बिहार की गाड़ियां अभी भी राजमहल थाने में जब्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें