– फोटो दूबे जी कीखखड़ीपाड़ागोविंदपुर हॉल्ट के समीप खखड़ीपाड़ा स्कूल मैदान में आदिवासी हो समाज ने मागे पर्व मनाया. समाज के दिउरी घासीराम बारदा व अर्जुन सामद ने सरना स्थल में पूजा-अर्चना की. दिउरी ने समाज की उन्नति व विकास के लिए देवी-देवताओं से प्रार्थना की. पूजा-अर्चना समाप्ति के बाद गदड़ा, खखड़ीपाड़ा, खैरबनी, गोविंदपुर की नृत्य मंडली ने मांदर व नगाडे़ की थाप पर मागे सुसुन प्रस्तुत किया. समाज के लोग भी मागे सुसुन मंडली के शामिल हुए और उत्सव का आनंद उठाया. शाम में मागे सुसुन मंडलियों को पुरस्कृत भी किया गया. आयोजन में ग्राम प्रधान लाखो हेंब्रम, चरण पूरती, बाबू हांसदा, बुधराम हेंब्रम, मंगल हो, राज हेंब्रम, हुपू सोय, जादू बारदा व दुर्गा हो आदि मौजूद थे. करनडीहकरनडीह जयपाल मैदान में आदिवासी हो समाज ने दिशुम मागे उत्सव मनाया. इसमें बागबेड़ा, मतलाडीह, बेडाढ़ीपा, जगन्नाथपुर, सारजामदा, कुदादा, नांदूप व अन्य जगहों से आये नृत्य मंडली ने मागे सुसुन प्रस्तुत किया.
Advertisement
मागे पर्व में जोड़…
– फोटो दूबे जी कीखखड़ीपाड़ागोविंदपुर हॉल्ट के समीप खखड़ीपाड़ा स्कूल मैदान में आदिवासी हो समाज ने मागे पर्व मनाया. समाज के दिउरी घासीराम बारदा व अर्जुन सामद ने सरना स्थल में पूजा-अर्चना की. दिउरी ने समाज की उन्नति व विकास के लिए देवी-देवताओं से प्रार्थना की. पूजा-अर्चना समाप्ति के बाद गदड़ा, खखड़ीपाड़ा, खैरबनी, गोविंदपुर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement