17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता नील पैट्रिक हैरिस ने किया ऑस्कर का शुभारंभ

लॉस एंजिलिस : परंपराओं की ओर मुखातिब होते हुए पहली बार नील पैट्रिक हैरिस ने अपने बेहतरीन अंदाज से 87वें अकादमी पुरस्कार समारोह का आगाज किया. अपने संबोधन के दौरान 41 वर्षीय अभिनेता ने हैकिंग को छोड़ हॉलीवुड से जुडे लगभग सभी मुद्दों की आलोचना की और 1998 से पुरस्कार के लिए नामांकन पाने वाले […]

लॉस एंजिलिस : परंपराओं की ओर मुखातिब होते हुए पहली बार नील पैट्रिक हैरिस ने अपने बेहतरीन अंदाज से 87वें अकादमी पुरस्कार समारोह का आगाज किया. अपने संबोधन के दौरान 41 वर्षीय अभिनेता ने हैकिंग को छोड़ हॉलीवुड से जुडे लगभग सभी मुद्दों की आलोचना की और 1998 से पुरस्कार के लिए नामांकन पाने वाले अभिनेताओं के नस्ली वर्ग पर भी तंज कसा.

हैरिस ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा,’ 87वें अकादमी पुरस्कारों में आपका स्वागत है… सर्वश्रेष्ठ और अति श्वेत, माफ कीजिएगा मेरा मतलब है सबसे चमकीला.’ हैरिस के भाषण के तुरंत बाद एक जबर्दस्त हास्य संगीत सुनाया गया.

अकादमी पुरस्कार में अभिनेता की ये बातें चौंकाने वाली नहीं थीं क्योंकि जनवरी में पुरस्कार नामांकितों की घोषणा के तुरंत बाद ट्विटर पर ‘हैशटैग ऑस्कर्ससोव्हाइट’ नाम से पोस्ट ट्रेंड कर रहा था. अभिनेत्री अन्ना केंड्रिक और जैक ब्लेक ने भी समारोह के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और डॉल्बी थिएटर मंच पर हैरिस के साथ सुर में सुर मिलाया.

पुरस्कार पाने वालों में सबसे पहला नाम जे के सिमंस का रहा जिन्हें ‘व्हिपलैश’ के लिए सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. इस बीच पैट्रिसिया आर्क्वेटे, लुपिटा नियोंगो, मैरियन कैटिलार्ड और लेडी गागा जैसी हॉलीवुड की कई खूबसूरत बालाएं खूबसूरत लिबास में नजर आईं. 87वें अकादमी पुरस्कारों में सफेद और पेस्टल रंग के परिधानों की धूम रही.

गागा पहली बार ऑस्कर पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने वाली हैं. वह एजेडाइन अलाइया के बेहद भडकीले सफेद गाउन में नजर आईं. टेलर किन्नी के साथ सगाई के बाद गागा की यह पहली प्रस्तुति होगी. वहीं हॉलीवुड में फैशन के लिए मशहूर और ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री नियोंगो डिजाइनर केल्विन क्लेन के डिजाइन किए मोतियों के गाउन में किसी जलपरी के समान लग रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें