15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयॉर्क के फिल्म फेस्टिवल में चमकेगा गोपालगंज का किरदार

गोपालगंज : न्यूयार्क के फिल्म फेस्टिवल में भेजे गये फिल्म राघव में गोपालगंज के मो तल्हा सादात की काफी अहम किरदार की भूमिका है. सोदी गवई मिट्टी और संस्कृति पर तैयार फिल्म राघव में गांव के किशोरों को बहकानेवाले के रोल में मो तल्हा सादात नजर आयेंगे. गांव के स्कूली बच्चों को सिगरेट पीने की […]

गोपालगंज : न्यूयार्क के फिल्म फेस्टिवल में भेजे गये फिल्म राघव में गोपालगंज के मो तल्हा सादात की काफी अहम किरदार की भूमिका है. सोदी गवई मिट्टी और संस्कृति पर तैयार फिल्म राघव में गांव के किशोरों को बहकानेवाले के रोल में मो तल्हा सादात नजर आयेंगे.
गांव के स्कूली बच्चों को सिगरेट पीने की तल सिखाते दिखेंगे. वीएम फिल्ड के पीछे तथा कमला राय कॉलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष के डॉ रूखसाना खातून के छोटे भाई तल्हा सादात की राघव पांचवीं फिल्म है. इससे पहले तल्हा सादात वर्ष 2014 में सुभाष घई की फिल्म कांची में धोबी की भूमिका में देखे गये थे. जबकि टेली फिल्म रेखा, राजश्री प्रोड्क्सन की फिल्म गट्टू (जिसे पांच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला) से फिल्म की शुरुआत 2012 से की थी. अब सिद्धार्थ सिंह तिवारी की फिल्म जो जून, 2015 में रिलीज होनेवाली है, में अहम किरदार निभाया है. यह फिल्म मार्च में होनेवाली न्यूयार्क फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है.
बिहार की घटनाओं पर फिल्म बनाने की तैयारी : हिंदी के पांच फिल्मों में काम कर चुके मो तल्हा सादात की अगला तैयारी है कि बिहार की चर्चित घटनाओं पर फिल्म बनायी जाये. गोपालगंज के सांसद रहे नगीना राय की जीवनी पर भी फिल्म बनाने की तैयारी है. वैसे 1998 में बेंगलुरु के ऑक्सफोर्ड इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर एक्टिंग में भविष्य की तलाश करते हुए मो तल्हा सादात वर्ष 2004 में श्रीराम सेंटर से डिप्लोमा की. वर्ष 2006 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रेपेट्री कोर्स कर 2009 में महुआं चैनल के लिए स्क्रिप्ट लिखा, एफएम के लिए विज्ञापन किया. नोकिया के लिए एड प्रोमोशन किया. 85 एक्टरों की मेमेकरी में माहिर सादात आज मुंबई में अपना मुकाम हासिल किया है.
बेटा बेगम और बहुरूपिया का होगा रोल प्ले : मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे मो तल्हा सादात का मानना है कि पंजाब के रहनेवाले युवक मुंबई में अपने गांव से जुड़े रहते हैं. ठीक उसी तरह गोपालगंज से अपने को जुड़े रहने के लिए बिहार के रियल कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से बेटा बेगम और बहुरूपिया का रोल प्ले कराने की तैयारी की है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले महीने में इसे गोपालगंज में कराया जायेगा. इसमें मुंबई के अलावे देश में विभिन्न हिस्सों से कलाकार शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें