उन्होंने कहा कि इस तरह की होर्डिग के लिए किसी के मन में मैल नहीं होना चाहिए. कुछ लोग इस प्रकार की कोशिश करेंगे, लेकिन उसे हमें नाकाम करना है. हाल के दिनों में हुई राजनीतिक उठापटक के बीच चौक-चौराहों पर कई तरह के ऐसे होर्डिग टंग गये थे, जिनमें भाजपा और जदयू एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे थे.
आपत्तिजनक होर्डिग्स हटाने का निर्देश
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में चौक-चौराहों पर राजनीतिक दलों की एक दूसरे को चिढ़ानेवाले होर्डिग को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है. शपथ लेने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुङो जैसे ही ऐसी होर्डिग्स की जानकारी मिली, वैसे ही तत्काल मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिया कि वे […]
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में चौक-चौराहों पर राजनीतिक दलों की एक दूसरे को चिढ़ानेवाले होर्डिग को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है. शपथ लेने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुङो जैसे ही ऐसी होर्डिग्स की जानकारी मिली, वैसे ही तत्काल मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिया कि वे एक दूसरे पर कीचड़ उछालनेवाली होर्डिग्स लगाने की इजाजत किसी को न दें.
आप आये, धन्यवाद!
शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार सामने अगली पंक्ति में बैठे निवर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पास भी गये और शपथ समारोह में आने के लिए उनको धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement