17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 24वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, कैबिनेट में 22 मंत्री, सभी पुराने चेहरे, नीतीश ने संभाली बागडोर

पटना: जदयू विधानमंडल दल के नेता नीतीश कुमार ने रविवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शाम पांच बजे राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. नीतीश कुमार के साथ 22 मंत्रियों ने भी शपथ ली. सभी कैबिनेट स्तर के मंत्री बनाये गये […]

पटना: जदयू विधानमंडल दल के नेता नीतीश कुमार ने रविवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शाम पांच बजे राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. नीतीश कुमार के साथ 22 मंत्रियों ने भी शपथ ली. सभी कैबिनेट स्तर के मंत्री बनाये गये हैं.

ये सभी जीतन राम मांझी सरकार से में भी मंत्री थे. इनमें 20 ने नीतीश कुमार के समर्थन में आठ फरवरी को मांझी सरकार से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था, जबकि दो राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और पीके शाही को तत्कालीन सीएम मांझी ने बरखास्त कर दिया था.शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके कैबिनेट के साथी नरेंद्र सिंह भी मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास 07 सकरुलर रोड पर संवाददाताओं से बातचीत की.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मुङो राज्यहित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने में कोई परहेज नहीं है. उन्होंने कहा कि होली के बाद बजट सत्र आयोजित होगा और सत्र के पहले दिन ही बहुमत साबित करूंगा. बजट सत्र के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा.
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार राजभवन की ओर से आयोजित चाय पार्टी में शामिल हुए. इसके बाद वह अपने वर्तमान सरकारी आवास 07, सकरुलर रोड पर आये और शाम सात बजे संवाददाताओं को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने कहा कि वह 11 मार्च को अपनी सरकार का विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकता दोहराते हुए कहा कि किसी भी हाल में विधि-व्यवस्था, कानून का राज और गुड गवर्नेस को लेकर समझौता नहीं होगा.
शपथ ग्रहण समारोह में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव नहीं आ सके. आधिकारिक तौर पर कहा गया कि शादी में व्यस्त होने के कारण इनका नहीं आना हुआ. नीतीश कुमार की इस सरकार में फिलहाल राजद और कांग्रेस के विधायकों को जगह नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा. अभी मंत्रियों के 13 पद खाली हैं, जिसमें राजद और कांग्रेस नेताओं को भी जगह मिल पायेगी. प्रावधानों के मुताबिक राज्य सरकार में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त 35 मंत्रियों को जगह मिल सकती है. नयी कैबिनेट में राजद और कांग्रेस के विधायकों को मंत्री बनाये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अपनी ओर से दोनों पार्टियों से आग्रह किया था, लेकिन फि लहाल उनका ना है.
इधर, राजभवन में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद पांच-पांच मंत्रियों को एक साथ शपथ दिलायी गयी. पहली खेप में विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, रमई राम, दामोदर रावत और नरेंद्र नारायण यादव को राज्यपाल ने शपथ दिलायी. इसके बाद पीके शाही, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, श्याम रजक, लेसी सिंह और दुलाल चंद गोस्वामी तीसरी बार ललन सिंह, श्रवण कुमार, रामधनी सिंह और जय कुमार सिंह को और चौथी खेप में मनोज कुमार सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, रंजू गीता, बैजनाथ साहनी और बीमा भारती को शपथ दिलायी गयी. अंत में नौशाद आलम और विनोद प्रसाद यादव को राज्यपाल ने शपथ दिलायी गयी.
शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, भाजपा विधान पार्षद संजय कुमार मयूख, विधायक रश्मि वर्मा, राजद विधान पार्षद भोला यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह समेत जदयू, भाजपा,राजद, कांग्रेस और भाकपा के विधायक व विधान पार्षद, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू सांसद पवन कुमार वर्मा, हरिवंश, आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता, मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार सिंह और सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा, राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य नीलमणि, जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप मौजूद थे.
राजभवन से अपने आवास पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह, नीरज कुमार, प्रवक्ता डॉ अजय आलोक, डॉ निहोरा प्रसाद यादव, संगठन मंत्री उदय कुमार प्रजापति, जदयू के महासचिव रवींद्र सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य, जदयू कार्यालय सचिव संजय सिन्हा, राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, युवा जदयू नेता इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश सेतु, इंजीनियर राघव धर्मेद्र सिंह समेत अन्य ने बधाई दी.
शपथ ग्रहण में देवेगौड़ा, अखिलेश, ममता भी मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में महागंठबंधन का पूरा कुनबा मौजूद था. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रधान महासचिव केसी त्यागी, पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव व राजेंद्र चौधरी, कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोती लाल बोरा, बिहार कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी, असम कांग्रेस के अध्यक्ष अंजन दत्ता, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह, राकांपा नेता तारिक अनवर, इंडियन राष्ट्रीय लोकदल के अभय चौटाला और सांसद दुष्यंत चौटाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना, कमल मोरारका, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम चंद्र पूर्वे, विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें