13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कब पूरा होगा ग्रीन मिंज स्टेडियम का सपना

प्रशासन की पहल पर भाजपा ने रोका चक्का जाम आंदोलन महम्मदपुर : महम्मदपुर कांड में पुलिस खुली सुनवाई कर ऑन द स्पॉट निर्णय लेगी. किसी भी व्यक्ति को निदरेष होने पर फंसाया नहीं जायेगा. जो घटना में लिप्त हैं उन पर खुली सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी. भाजपा की तरफ से बुलायी गयी झझवां […]

प्रशासन की पहल पर भाजपा ने रोका चक्का जाम आंदोलन
महम्मदपुर : महम्मदपुर कांड में पुलिस खुली सुनवाई कर ऑन द स्पॉट निर्णय लेगी. किसी भी व्यक्ति को निदरेष होने पर फंसाया नहीं जायेगा. जो घटना में लिप्त हैं उन पर खुली सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी. भाजपा की तरफ से बुलायी गयी झझवां में चक्का जाम आंदोलन की बैठक में पहुंचे पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने लोगों का आश्वस्त किया कि महम्मदपुर कांड में दोनों पक्षों की बात सुन कर कार्रवाई होगी.
चमनपुर के करोड़ों की मूर्ति चोरी मामले में एसटीएफ से पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. हालांकि पूर्व में महंत और उनके परिजनों पर पुलिस चाजर्सीट सौंप चुकी है.
डीएम कृष्ण मोहन ने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की तरफ से उठायी गयी समस्याओं को मार्च तक समाधान करा दिया जायेगा. चीनी मिल क ी मनमानी पर डीएम ने स्पष्ट किया कि चीनी मिल ने मनमानी की, तो सीधे मिल के महाप्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जिला प्रशासन की पहल पर भाजपा ने सोमवार से झझवां पावर ग्रिड के पास अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन को रोक दिया.
चक्का जाम आंदोलन के लिए कुशहर स्थित काली मंदिर के परिसर में हजारों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के बीच यह निर्णय लिया गया. इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री राकेश शुक्ला,गणोश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष तेजेश्वर मिश्र,भृगुनाथ सिंह, लालबाबू पटेल, अनिल कुशवाहा, श्यामनंदन यादव, सिंगल दीप सिंह, ललन राम, अनिल पांडेय आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने जिला प्रशासन से इलाके के समस्याओं को रखा.
कई मेले राजकीय महोत्सव घोषित
देवघर व बासुकिनाथ मेला, इटखोरी मेला, दुमका का हिजला मेला और राजमहल का माघी मेला
डीजीपी का दो पद होगा झारखंड में
राज्य में एक अतिरिक्त डीजीपी का पद सृजित किया जायेगा. इनका वेतनमान 75500 से 80,000 रुपये होगा.
एनसीसी कैडेट को तोहफा
प्रत्येक एनसीसी कैडेट को नाश्ते के लिए अब दो रुपये के बदले प्रतिदिन 10 रुपये दिये जायेंगे. आकस्मिक भत्ता भी बढ़ा कर 12 रुपये की जगह 18 रुपये प्रति केडेट कर दिया गया है.
एसी-एसटी छात्रों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग
सरकार राज्य के एससी-एसटी छात्रों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देगी, ताकि वे नौकरी पा सकें. सी-डैक के जरिये इन छात्रों का नामांकन होगा. कैबिनेट ने इसके लिए 1.98 करोड़ की मंजूरी दी है. इसके तहत बिजनेस कंप्यूटिंग, एडवांस वेब टेक्नोलॉजी, एनरॉयड प्रोग्रामिंग, जावा प्रोग्रामिंग, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, मल्टी-मीडिया एंड वेब डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें