10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने दलित परिवार का उजाड़ा घर

फोटो 22 बांका 17 : उजड़े घर पर पीडि़त परिवार. प्रतिनिधि, पंजवारा धोरैया थाना क्षेत्र के पैर हरिजन टोला में रविवार को दोपहर कुछ लोगों ने एक दलित परिवार के घर को उजाड़ कर तहस नहस कर दिया. इतना ही नहीं विरोध कर रहे घर की महिला सदस्यों के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट भी […]

फोटो 22 बांका 17 : उजड़े घर पर पीडि़त परिवार. प्रतिनिधि, पंजवारा धोरैया थाना क्षेत्र के पैर हरिजन टोला में रविवार को दोपहर कुछ लोगों ने एक दलित परिवार के घर को उजाड़ कर तहस नहस कर दिया. इतना ही नहीं विरोध कर रहे घर की महिला सदस्यों के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट भी की. पीडि़त अनिरुद्ध हरिजन, पावो देवी, पूजा कुमारी का कहना है की गांव के विकास पासवान, मंटू पासवान,जीतन पासवान, दिनेश पासवान ने दोपहर के वक्त हथियारों से लैस होकर घर पर हमला बोल दिया. साथ ही घर में रखा सारा सामान बाहर फेंक दिया. इस घटना क्रम के दौरान साथ आये दर्जनों लोगों ने घर की महिला सदस्यों के साथ भी मारपीट की. साथ ही पुलिस के पास जाने से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. स्थानीय पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. कहते हैं थानाध्यक्षइस पूरे मामले पर धोरैया थानाध्यक्ष राजेश मंडल ने बताया की पैर गांव में दलित परिवार के साथ जमीन संबंधित मामले को लेकर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गयी है. अंचलाधिकारी से निर्देश प्राप्त होते ही कार्रवाई की जायेगी.कहते हैं अंचलाधिकारीइस संबंध में धोरैया के अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है. वो मेला ड्यूटी पर तैनात. विवाद के संज्ञान में आते ही उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें