11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी संघ की प्रक्षेत्रीय वृहद परिषद की बैठक

कर्मचारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन 27 से दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय वृहद परिषद की बैठक में विभिन्न मांगों पर जोर डालने के लिए आगामी संघर्ष को अंतिम रूम दिया गया. प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय कर्मी 27 व […]

कर्मचारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन 27 से दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय वृहद परिषद की बैठक में विभिन्न मांगों पर जोर डालने के लिए आगामी संघर्ष को अंतिम रूम दिया गया. प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय कर्मी 27 व 28 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. वहीं आगामी तीन मार्च तक मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. आगामी 11 मार्च को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर कर्मी सामूहिक अवकाश में रहते हुए धरना देंगे. वहीं 25 मार्च को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा. संघ तीन अप्रैल से बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रमंडल स्तर के संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें प्रमोद कुमार, विनय कुमार झा, महेंद्र महान, जितेंद्र राम, पवन कुमार मिश्र, कुलदीप कुमार झा, मनोज कुमार, मो शमशाद अली कमर, विकास कुमार, राधेश्याम झा, बैजू प्रसाद, विलट सिंह, राजकुमार सिंह, मोहन राम, विजय कुमार पटेल, गौतम कुमार, योगेंद्र महतो आदि ने नियम-परिनियम राज्यों के विरुद्ध वेतन निर्धारण पर आपत्ति व्यक्त किया. संघ ने इसके आलोक में वेतन निर्धारण का भुगतान, दोषी कर्मियों पर कार्रवाई, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को उच्चतर वेतन एवं ग्रेड पे, कर्मचारियों को प्रोन्नति, अनुकंपा पर नियुक्ति, विभिन्न समितियों में प्रक्षेत्रीय संघ का प्रतिनिधित्व सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें