12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 5, अररिया की खबरें. ब्रह्माकुमारी ने किया शांति पदयात्रा, निकाली झांकी

फोटो:9-पदयात्रा में शामिल ब्रह्माकुमारी के लोग प्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के तेगछिया (ताराबाड़ी) स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने महाशिवरात्रि पर शांति पदयात्रा की व झांकी निकाली. इसके माध्यम से जिला संचालिका बीके उर्मिला बहन व स्थानीय निवासी व वर्तमान में प्रियंका चोपड़ा (सिने तारिका) व रवीना टंडन के सेक्रेटरी, फिल्म प्रोड्यूसर चांद मिश्रा ने […]

फोटो:9-पदयात्रा में शामिल ब्रह्माकुमारी के लोग प्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के तेगछिया (ताराबाड़ी) स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने महाशिवरात्रि पर शांति पदयात्रा की व झांकी निकाली. इसके माध्यम से जिला संचालिका बीके उर्मिला बहन व स्थानीय निवासी व वर्तमान में प्रियंका चोपड़ा (सिने तारिका) व रवीना टंडन के सेक्रेटरी, फिल्म प्रोड्यूसर चांद मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में चारों ओर अत्याचार, भ्रष्टाचार, असत्य, हिंसा व अश्लीलता का बोलबाला है. हर मनुष्य दुखी और अशांत है. यही वह समय है जब स्वयं परमात्मा को बुराई और अधर्म का विनाश कर अच्छाई और सत्य, धर्म की फिर से स्थापना करने के लिए इस धरती पर आना पड़ता है. चांद मिश्रा ने कहा कि आप इस संस्था से जुड़ें और परमात्मा शिव को पहचान कर अपने जीवन परिवार को सुखमय बनायें. झांकी का संचालन बैंक कर्मी संजय गुप्ता ने किया. शांति पदयात्रा का उद्घाटन करते हुए जिला संचालिका उर्मिला बहन ने ध्वज पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण झा व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह को दिया. मौके पर किरण बहन, शकुंतला बहन, शोभाकांत झा, राधा नाथ झा, गिरजानंद झा, कृत्यानंद झा, सत्यदेव झा, दिनेश भाई, सिमरन बहन, रेखा बहन, प्रिया बहन, उमा नाथ सिंह, डॉ बसंत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें