फोटो,नं.-2 (प्रेस वार्ता करते सांसद व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों में मेरे खिलाफ गलत संदेश दिया जा रहा है और भ्रम फैलाया जा रहा है. 21 फरवरी को 12 बजे दिन में मुझे स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने का निमंत्रण दिया गया जो सरासर गलत है. यह जिला किसी एक परिवार का नहीं है. उक्त बातें स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने रविवार को जिला अतिथिगृह में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह की कोई जानकारी हमे नहीं है. बगैर मेरी सहमति से मुझे जिला प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि बना दिया गया. केंद्रीय योजनाओं के उद्घाटन में भी मुझे कोई सूचना नहीं दी जाती है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी जिला प्रशासन द्वारा जानबूझ कर स्थानीय विधायक से करवाया जाता है. जिलाधिकारी के पदस्थापन से लेकर अब तक की पूरी कार्यशैली की जांच होनी चाहिए. मैंने जिले को जो 131 ट्रांसफारमर दिया है जिसे लगवाने की जिम्मेवारी प्रशासन की है. प्रशासन की लापरवाही से अभी तक कई ट्रांसफारमर नहीं लग पाया है और खर्च से अधिक बिल बना कर दिया जा रहा है. धान अधिप्राप्ति में प्रति क्विंटल किसानों को 150 रुपया कम दिया जा रहा है. सभी जगह गड़बड़ी है और इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है. मैं इसकी जांच करवाउंगा. प्रशासन एक परिवार के लिए कार्य कर रहा है . इस अवसर पर युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह,सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत,लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिलाध्यक्ष अरुण कुमार,दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार,जिला प्रवक्ता उपेंद्र आजाद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जिला प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैये से आहत हूं : चिराग
फोटो,नं.-2 (प्रेस वार्ता करते सांसद व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों में मेरे खिलाफ गलत संदेश दिया जा रहा है और भ्रम फैलाया जा रहा है. 21 फरवरी को 12 बजे दिन में मुझे स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने का निमंत्रण दिया गया जो सरासर गलत है. यह जिला किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement