19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो रही धान की खरीद, किसानों में मायुसी

फोटो-15कैप्सन- क्रय केंद्र के बाहर धान लदा ट्रैक्टरप्रतिनिधि, किसनपुरधान क्रय के लक्ष्य व प्राप्ति के संबंध में एक ओर जहां सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे व आंकड़े पेश किये जा रहे हैं. वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिले में किसानों का धान अपेक्षित रूप से खरीद नहीं की जा रही है, […]

फोटो-15कैप्सन- क्रय केंद्र के बाहर धान लदा ट्रैक्टरप्रतिनिधि, किसनपुरधान क्रय के लक्ष्य व प्राप्ति के संबंध में एक ओर जहां सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे व आंकड़े पेश किये जा रहे हैं. वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिले में किसानों का धान अपेक्षित रूप से खरीद नहीं की जा रही है, जिसके कारण उनमें असंतोष व्याप्त है. आलम यह है कि गरीब व मध्यम वर्गीय किसान अपने फसल को सरकारी दर पर बेचने हेतु एसएफसी व अन्य क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं. जहां कभी उन्हें कभी गोदाम खाली नहीं होने व अन्य समस्या का हवाला देकर लौटा दिया जाता है. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम के समीप किसानों का धान से लदा कई ट्रैक्टर कई दिनों से खड़ा है. लेकिन गोदाम खाली नहीं होने की वजह बता कर उनके धान की खरीद नहीं की जा रही. मौके पर मौजूद दुबियाही पंचायत निवासी हरि लाल यादव, रविशंकर यादव, सिंहेश्वर यादव आदि किसानों ने बताया कि तीन दिन से खुले आकाश के नीचे ट्रैक्टर पर लदे धान के साथ इंतजार में हैं, लेकिन धान की खरीद नहीं की जा रही है. इस बाबत एसएफसी के सहायक प्रबंधक किशोर कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मात्र गोदाम अनाज से भरा हुआ है. धान का उठाव धीमा रहने की वजह से गोदाम खाली नहीं हो पाया है. इस बाबत उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी है. गोदाम खाली होने पर किसानों से धान की खरीद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें