11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम के अभाव में लक्ष्य पर लगा ग्रहण

संवाददाता. उचकागांव प्रखंड में गोदाम के अभाव में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य पर ग्रहण लगता जा रहा है. प्रखंड में 14 पैक्स हैं, जबकि एफसीआइ के द्वारा मात्र 500 एमटी का एक ही गोदाम बनाया गया है. जानकार बताते हैं कि अभी आधे से कम पैक्स द्वारा ही लक्ष्य से काफी कम मात्रा में धान […]

संवाददाता. उचकागांव प्रखंड में गोदाम के अभाव में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य पर ग्रहण लगता जा रहा है. प्रखंड में 14 पैक्स हैं, जबकि एफसीआइ के द्वारा मात्र 500 एमटी का एक ही गोदाम बनाया गया है. जानकार बताते हैं कि अभी आधे से कम पैक्स द्वारा ही लक्ष्य से काफी कम मात्रा में धान रखा गया है. गोदाम भर जाने के कारण किसानों का धान खलिहानों में ही पड़े हुए हैं. धान खरीद नहीं होने से किसान भी परेशान हैं. इधर गोदाम को बंद देख बिचौलिया भी किसानों पर धान को बाजार मे बेचने का दबाव बना रहे है. गोदाम को एफसीआइ द्वारा खाली नहीं कराये जाने से पैक्स अध्यक्षों का भी पसीना छूट रहा है. एक पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्य की मुक्ति पैक्स का लक्ष्य अभी अधूरा है, पर गोदाम भर गया है. ऐसे में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर क्रय प्रभारी सह बीएओ धर्मनाथ सिंह ने बताया कि किसानों के धान से गोदाम भर गया है. गोदाम को खाली कराने के लिए ऊपर के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. शीघ्र ही बाकी किसानों के धान के गोदाम में रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें