11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपप्रमुख की हत्या की सुपारी देनेवाला गिरफ्तार

दो लाख की सुपारी देने की जेल से रची गयी साजिशतसवीर- गिरफ्तार मुखिया पति व अन्य अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-13बेगूसराय(नगर). चुनाव के दौरान आपसी प्रतिद्वंद्विता को लेकर बखरी के उपप्रमुख अमित कुमार देव की हत्या के लिए सुपारी देने के आरोप में परिहारा की मुखिया आरती देवी के पति मनोज तांती को पुलिस ने […]

दो लाख की सुपारी देने की जेल से रची गयी साजिशतसवीर- गिरफ्तार मुखिया पति व अन्य अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-13बेगूसराय(नगर). चुनाव के दौरान आपसी प्रतिद्वंद्विता को लेकर बखरी के उपप्रमुख अमित कुमार देव की हत्या के लिए सुपारी देने के आरोप में परिहारा की मुखिया आरती देवी के पति मनोज तांती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुखिया पति के साथ पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के शादपुर करारा निवासी गुलाब सिंह को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि आपसी प्रतिद्वंद्विता को लेकर मुखिया पति मनोज तांती उपप्रमुख की हत्या के लिए गुलाब सिंह को दो लाख की सुपारी देने की बात तय की. इसके लिए मुखिया पति ने 20 हजार रुपये अग्रिम गुलाब सिंह को दे भी दिया. सुपारी देने के लिए जेल में बंद अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अनिल झा के पुत्र रवि झा उर्फ रविया से लाइन अप कराया. जब जेल में बंद अपराधी रवि झा को गुलाब सिंह ने बताया कि अभी 20 हजार रुपये ही दिये गये हैं. इस पर रवि झा ने गुलाब सिंह से कहा कि 50 हजार रुपये ले लो. एसपी ने बताया कि मुखिया पति ने सुपारी लेनेवाले को कहा कि पहले काम कर दो, उसके बाद शेष राशि दे देंगे. इसी दौरान इस बात की भनक पुलिस को लग गयी, जिसके बाद पुलिस ने सुपारी देने वाले मुखिया पति मनोज तांती एवं सुपारी लेने वाले गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ने सुपारी लेने और सुपारी देने की बात स्वीकार की है. मौके पर एएसपी कुमार मयंक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें