17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटक बरामद तीन लोग गिरफ्तार

मुंगेर/जमुई: नक्सलियों के विरुद्ध मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय जिले के भीमबांध से लेकर लक्ष्मीपुर व कजरा के इलाके में चलाये गये चार दिवसीय ऑपरेशन में पुलिस को भारी सफलता मिली है. इस दौरान जहां आधे दर्जन नक्सली बंकर ध्वस्त किये गये. वहीं 50 बारूदी सुरंग ( आइइडी), चार वाकी-टॉकी, नाइट्रोग्लेसरीन, डिटोनेटर, पुलिस वरदी, दवाई व […]

मुंगेर/जमुई: नक्सलियों के विरुद्ध मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय जिले के भीमबांध से लेकर लक्ष्मीपुर व कजरा के इलाके में चलाये गये चार दिवसीय ऑपरेशन में पुलिस को भारी सफलता मिली है. इस दौरान जहां आधे दर्जन नक्सली बंकर ध्वस्त किये गये. वहीं 50 बारूदी सुरंग ( आइइडी), चार वाकी-टॉकी, नाइट्रोग्लेसरीन, डिटोनेटर, पुलिस वरदी, दवाई व नक्सली साहित्य बरामद किये गये. साथ ही हार्डकोर नक्सली मोनू कोड़ा, मिठू कोड़ा व एक ग्रामीण चिकित्सक को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों पारंपरिक हथियार से लैस होकर बरहट थाना का घेराव कर लिया.
तो एक कंपनी पुलिस फोर्स को बना सकता था निशाना : मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय के संयुक्त सीआरपीएफ एसटीएफ, एसएसबी व जिला पुलिस की ओर से चार दिवसीय ऑपरेशन भीमबांध प्रक्षेत्र में चलाया गया. इसमें भारी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि बरमसिया, गुरमाहा, भीमबांध, चोरमारा, कुमातरी के इलाके में गहन सर्च अभियान किया गया. इस दौरान बरमसिया में नक्सली प्रशिक्षण केंद्र भी पाये गये जिसे ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही माओवादियों द्वारा जमीन के अंदर लगाये गये 50 लैंड माइंस को भी डिफ्यूज कर बरामद किया गया. यह लैंड माइंस इतने शक्तिशाली थे कि विस्फोट होने पर एक कंपनी पुलिस फोर्स को अपना निशाना बना सकता था.
एक साथ विस्फोट होता लैंड माइंस : सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रदीप ने बताया कि उन लोगों ने बड़े ही सावधानी से बम निरोधक दस्ता द्वारा इसे निष्क्रिय किया. उन्होंने बताया कि जमीन के अंदर इस प्रकार इन सभी लैंड माइंस को लगाया गया था जो एक साथ विस्फोट होता. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि माओवादियों के विरुद्ध इस कार्रवाई में बरमसिया के मोनू कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है जो एरिया कमांडर है. इसके साथ ही कुमरतरी के मिठू कोड़ा तथा एक ग्रामीण चिकित्सक बन्नो कोड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है जो माओवादियों का इलाज करता था. उन्होंने बताया कि इस अभियान में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सरोज, सहायक कमांडेंट वरुण शर्मा व राजीव कुमार, एएसपी अभियान नवीन कुमार सहित मुंगेर, जमुई व लखीसराय जिले के कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें