नये दिशा निर्देश के अनुसार धान के लिए किसानों को 30 जून तक ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि धान खरीद की तिथि 31 मार्च तक करने का निर्देश दिया गया है. इस बारे में सभी प्रखंड स्तर पर सहकारिता अधिकारी को अवगत करा दिया गया है.
Advertisement
31 मार्च तक होगी धान की खरीद
भागलपुर: खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 28 .फरवरी तक होनेवाली धान खरीद की तिथि को बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया है. इस बारे में विभाग ने सभी निबंधन समितियों को पत्र जारी किया है. तिथि बढ़ने से उन पैक्स में शामिल किसानों को बड़ी राहत मिली है, जो बिक्री की अनुमति नहीं […]
भागलपुर: खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 28 .फरवरी तक होनेवाली धान खरीद की तिथि को बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया है. इस बारे में विभाग ने सभी निबंधन समितियों को पत्र जारी किया है. तिथि बढ़ने से उन पैक्स में शामिल किसानों को बड़ी राहत मिली है, जो बिक्री की अनुमति नहीं मिलने से अब तक धान नहीं बेच पा रहे थे. बता दें कि जिले के विभिन्न क्रय केंद्रों पर 22 नवंबर से धान की खरीद की जा रही है.
इन केंद्रों पर पैक्स व किसानों से अब तक 6638.14 मैट्रिक टन की खरीद की जा सकी है. जिले में धान खरीद का लक्ष्य कुल 45000 मैट्रिक टन का है, इसमें से पैक्स को 36000 तथा एसएफसी को 9000 मैट्रिक टन धान खरीद करना है. धान ेकी कम खरीद का कारण जिला प्रशासन से धान खरीद की प्रक्रिया में कई पैक्स को अनुमति नहीं मिलना भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement