11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में अगवा शाखा प्रबंधक मुक्त

चांदन: आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज एसबीआइ के शाखा प्रबंधक अजय कुमार को अपराधियों ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण मुक्त कर दिया. मालूम हो कि शुक्रवार को बैंक से घर जाने के क्रम में कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर भैरोगंज से एक किलोमीटर की दूरी पर अपहरण कर लिया था. घटना की सूचना मिलते ही […]

चांदन: आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज एसबीआइ के शाखा प्रबंधक अजय कुमार को अपराधियों ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण मुक्त कर दिया. मालूम हो कि शुक्रवार को बैंक से घर जाने के क्रम में कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर भैरोगंज से एक किलोमीटर की दूरी पर अपहरण कर लिया था.

घटना की सूचना मिलते ही बांका पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में चतराहन, बेला, फूलहरा, हलदिया, पड़रिया सहित अन्य जगहों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस दबिश के चलते शाखा प्रबंधक को चार बजे सुबह बेलहर के समीप छोड़ दिया. आनंदपुर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर शाखा प्रबंधक को आनंदपुर लाया गया.

गोली मारने की धमकी
शाखा प्रबंधक ने बताया कि साढ़े पांच बजे बैंक से देवघर स्थित आवास पर जाने के क्रम में कटोरिया की ओर से जा रही मोटरसाइकिल सवार ने पैक्स गोदाम के समीप ठोकर मार दिया, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गये. अपहर्ताओं ने प्रबंधक को पिस्टल सटा कर मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा और कहा कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे. मोटरसाइकिल से करीब दो किलोमीटर जंगल की तरफ जाने के बाद आंख पर पट्टी बांध कर करीब ढाई घंटे तक चलते रहे. जब मोटरसाइकिल से नीचे उतार कर आंख की पट्टी खोली तो वे घने जंगल में थे. प्रबंधक से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी, हालांकि प्रबंधक ने कहा कि इतने पैसे हमारे पास नहीं है एवं हमारे साथ मारपीट की गयी.
अपहरणकर्ताओं को यह महसूस हो गया कि पुलिस हमारे बहुत नजदीक पहुंच गयी है जिससे उन्होंने हमें चार बजे सुबह जंगल में छोड़ दिया और कहा कि तुम ये मनाओं की हम भी बच जायें. रात में खाना भी नहीं दिया. पुलिस टीम में एएसपी अरुण कुमार सिंह, बेलहर प्रक्षेत्र के डीएसपी पीयूष कांत, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, चांदन थानाध्यक्ष आशिष कुमार, एसटीएफ सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन एवं बीएमपी सैप जवान शामिल थे.
जैसे अपहरण की जानकारी मुङो प्राप्त हुई तो टीम गठित कर शीघ्र इस मामले की छानबीन आरंभ की गयी. इसमें हमारे सभी पुलिस कर्मी का सराहनीय योगदान रहा. जिस कारण अपहरणकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक को बिना कुछ नुकसान किये छोड़ दिया. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें