Advertisement
सभी बेटियों को पहले पढ़ायें : पासी
चाईबासा : झारखंड महिला समाख्या के तत्वावधान में पहले पढ़ाई फिर विदाई का प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को टोंटो में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस सह टोंटो प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभारी किरण पासी ने कहा कि पहले पढ़ाई फिर विदाई हमारे समाज की सोच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी की तरह लड़की […]
चाईबासा : झारखंड महिला समाख्या के तत्वावधान में पहले पढ़ाई फिर विदाई का प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को टोंटो में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस सह टोंटो प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभारी किरण पासी ने कहा कि पहले पढ़ाई फिर विदाई हमारे समाज की सोच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी की तरह लड़की की पढ़ाई को पूरी करवानी चाहिए. हम जागरूक हो चुके है. मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने शादी से अधिक जरूरी पढ़ाई को बताया व कहा कि बेटियों की शादी 18 साल के बाद ही हो. इस दौरान टोंटो प्रमुख गीता सुंडी, झींकपानी प्रमुख चांदमुनी बालमुचू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जनसेवक, मुखिया, उपमुखिया, एसीसी विद्यालय के शिक्षक, कस्तूबरा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन, शिक्षिका आदि उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement