सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूट खरीदने वाले करोबारी ने शनिवार को जुलूस निकाला और इसकी प्रदर्शनी की. हीरों के कारोबारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट को 4 . 31 करोड रुपये की बोली लगाकर खरीदने वाले लालजी पटेल ने अपने शहर के लोगों को इस सूट से रू-ब-रू करवाया. सूट को मोदी के पुतले को पहनाया गया था.
जिला कलेक्टर के कार्यालय में 4 31 करोड रुपये का चैक जमा कराने के बाद पटेल ने इस गहरे नीले रंग के सूट का जुलूस निकाला. चैक जमा कराए जाने के बाद पुतले को एक खुले वाहन में रखा गया. इसके आगे दोपहिया वाहन और पीछे भी कई वाहन चल रहे थे. यह जुलूस नीलामी स्थल साइंस कन्वेंशन सेंटर से पटेल के शहर में कटारगाम इलाके में स्थित कार्यालय तक गया.
इस बंद गले के सूट को देखने के लिए सडक के दोनों ओर लोगों की भीड जमा थी। इस सूट को मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्र के दौरान उनसे मुलाकात के समय पहना था और इस पर पतली धारियों में नरेन्द्र दामोदरदास मोदी काढा गया था. जुलूस के बाद सूट को पटेल के कार्यालय के स्वागत कक्ष में रख दिया गया. पटेल ने कहा कि वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और इस नीलामी से उन्हें वह मौका मिल गया. करीब दस लाख रुपये कीमत के इस सूट ने राजनीतिक तूफान खडा कर दिया था और विपक्षी दलों ने विशेषकर कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी के इस सूट को मुद्दा बनाया था.