Advertisement
कटरा में राजद नेता के बेटे को मारी गोली
मुजफ्फरपुर/ कटरा: थाना क्षेत्र के धनौर गांव में शनिवार की शाम साढ़े छह बजे के आसपास जेपी सेनानी रामनरेश सिंह के पुत्र सुमन कुमार को दो लोगों ने गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर […]
मुजफ्फरपुर/ कटरा: थाना क्षेत्र के धनौर गांव में शनिवार की शाम साढ़े छह बजे के आसपास जेपी सेनानी रामनरेश सिंह के पुत्र सुमन कुमार को दो लोगों ने गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि धनौर गांव निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र सुमन कुमार दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड है. तीन दिन पूर्व वह दिल्ली से गांव आया था. शनिवार की शाम उसके दरवाजे पर कुछ युवक बैठे थे. इसी बीच संदिग्ध स्थिति में गोली चल गयी. गोली सुमन के गाल को चिरते हुए गले में अटक गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष रामबालक यादव मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में सुमन को कटरा पीएचसी में भरती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मेडिकल में उसका एक्सरे कराया गया है.
घायल सुमन का कहना था कि गोली मारने वाले को वह नहीं देख पाया. दो लोग पैदल आये, उसे गोली मार कर भाग गये. गोली लगते ही वह गिर पड़ा. उठने पर दोनों को पीछे से देखा. अंधेरा होने की वजह से पहचान नहीं पाया.
इधर, पुलिस का कहना है कि हथियार के प्रदर्शन में गोली चली है. गोली मारने वाले की पहचान हो चुकी है. वह इंटर का छात्र है. सुमन का ही रिश्तेदार है. देर रात तक उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement