रांची : राजधानी के लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से मुक्त मिलेगी. जुर्माना वसूलने के लिए ई चलान सिस्टम लागू किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने दी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि वे जमशेदपुर में सिटी एसपी के साथ ट्रैफिक एसपी के अतिरिक्त प्रभार में था.
जमशेदपुर सुनियोजित तरीके से बसा हुआ है, लेकिन रांची में ऐसी बात नहीं है. इसलिए यहां ट्रैफिक जाम की समस्या अत्यधिक है. इसे वे जल्द सुधारने का प्रयास करेंगे.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि वे जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस से क्राइम कंट्रोल में सहयोग लेते थे. वे रांची में भी यह सिस्टम लागू करेंगे. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस में जिन संसाधनों की कमी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ भी बैठक कर यह जानने का प्रयास किया है कि ट्रैफिक में अभी तक क्या काम हुआ है. अभी तक जो काम नहीं हो सकें हैं. उसे वे जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे.