Advertisement
सड़क जाम से यात्री रहे हलकान
यात्रियों व ग्रामीणों में हुई तना-तनी, पुलिस ने मामला संभाला भभुआ (सदर) : मैजिक सवारी गाड़ी व बाइक की टक्कर की टक्कर में बाइक सवार एक की मौत हो गयी व एक घायल हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने खूब बवाल काटा. मैजिक सवारी गाड़ी बीआर 45 पी 1433 में लोगों ने आग लगा […]
यात्रियों व ग्रामीणों में हुई तना-तनी, पुलिस ने मामला संभाला
भभुआ (सदर) : मैजिक सवारी गाड़ी व बाइक की टक्कर की टक्कर में बाइक सवार एक की मौत हो गयी व एक घायल हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने खूब बवाल काटा. मैजिक सवारी गाड़ी बीआर 45 पी 1433 में लोगों ने आग लगा दी. घटना के बाद लोग इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने मौके पर पहुंचे दमकल व एंबुलेंस को भी वापस भेज दिया.
वहीं, मृत युवक के शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. शाम होने के कारण सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गयी. यात्राी जहां-तहां फंस गये.
इस दौरान ग्रामीणों व यात्राियों तना-तनी भी हुई. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने यात्राियों व ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि इस पथ पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है. उनलोगों का कहना था कि सड़क पर ब्रेकर गनाया जाये. भभुआ-मोहनिया सड़क पर काफी तेज गति से गाड़ियां चलती हैं. इसी के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन, प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
बहरहाल खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क से नहीं हटे थे और न ही मृतक के शव को उठने दिया था. घटना स्थल पर एसडीपीओ एमके आनंद, बीडीओ मानवेंद्र कुमार सिंह,चैनपुर बीडीओ डॉ सत्येंद्र परासर सहित आलाधिकारी मौके पर जमे हुए थे. अधिकारी लोगों से सड़क जाम हटाने की गुजारिश कर रहे थे. घटना के बाद रात आठ बजे तक लोग सड़क जाम कर धरना पर बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement