डकरा : रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर बच्चों के सर्वागीण विकास का काम कर रहा है. इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में कोयलांचल में अलग पहचान बनायी है. उक्त बातें एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक एके सिंह ने कही. वे शनिवार को रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर के 13वें स्थापना दिवस सह विदाई समारोह में बोल रहे थे.
समारोह को प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, मुखिया रमेश विश्वकर्मा, कार्मिक अधिकारी विशाल सिंह, श्रमिक नेता कृष्णा चौहान, बीके तिवारी, प्राचार्य रामबली चौहान व नंदलाल चौहान ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. समारोह के दौरान 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. मौके पर मिथिलेश प्रसाद, प्रदीप नायक, कमलेश गिरि आदि उपस्थित थे.