— सीडीपीओ बोली, चयन हुआ है नियम संगत — गड़बड़ी है तो वरीय अधिकारी से करा ले जांच — प्रखंड की भूपभैरो पंचायत का है मामला डुमरा : प्रखंड की भूपभैरों पंचायत के वार्ड नंबर-12 के सेविका की चयन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. खास बात यह कि मुखिया व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद सीडीपीओ ने संबंधित अभ्यर्थी का सेविका के रूप में चयन कर लिया. चयन से वंचित पुनीता ने डीएम से शिकायत की है. — पोषक क्षेत्र में नहीं है बबली डीएम को दिये आवेदन में बताया गया है कि सेविका के रूप में बबली कुमारी का चयन किया गया है. चयनित सेविका वार्ड नंबर-11 में आवासीय मकान बना कर रहती है. वार्ड-12 में उसका कोई मकान नहीं है. पुनीता की माने तो उसकी आपत्ति पर अंतिम मेधा सूची से बबली कुमारी का नाम हटा दिया गया था और उसे वार्ड से बाहर का दर्शाया गया था. परंतु बाद में मेधा सूची में हेरा-फेरी कर बबली का चयन कर लिया गया है. इसको लेकर 12 फरवरी को आम सभा का आयोजन किया गया था. इस बाबत सीडीपीओ भावना कुमारी ने बताया कि नियम संगत चयन की कार्रवाई की गयी है. चयन से वंचित अभ्यर्थी अपनी शिकायत वरीय अधिकारी से कर जांच करा सकती है. बॉक्स में : सेविका पद पर चयन रीगा : प्रखंड के कुसमारी उत्तरवारी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-89 पर सेविका के रूप में कविता कुमारी का चयन किया गया. आम सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या राधा देवी व पंच रामकली देवी ने संयुक्त रूप से की. पूर्व सेविका पूनम कुमारी के शिक्षिका बन चुकी है. इसी कारण कल तक उक्त पद खाली था. मौके पर सीडीपीओ अंजू कुमारी, पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, पंकज आनंद, पंसस उमेश कुमार साह, विश्वनाथ बुंदेला व अमित पटेल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मेधा सूची में हेरा-फेरी कर सेविका का चयन
— सीडीपीओ बोली, चयन हुआ है नियम संगत — गड़बड़ी है तो वरीय अधिकारी से करा ले जांच — प्रखंड की भूपभैरो पंचायत का है मामला डुमरा : प्रखंड की भूपभैरों पंचायत के वार्ड नंबर-12 के सेविका की चयन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. खास बात यह कि मुखिया व ग्रामीणों के विरोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement