12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु बचत के महत्व की जानकारी

मुहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया 21बीएचयू-8-सफाई में जुटे स्वयं सेवक.भुरकुंडा. एनएसएस जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा की इकाई दो द्वारा शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया. एनएसएस के स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर व मुहल्लों में यह अभियान चलाया. नालियों की भी सफाई की गयी. अभियान में मुहल्ले के लोगों ने योगदान दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ […]

मुहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया 21बीएचयू-8-सफाई में जुटे स्वयं सेवक.भुरकुंडा. एनएसएस जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा की इकाई दो द्वारा शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया. एनएसएस के स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर व मुहल्लों में यह अभियान चलाया. नालियों की भी सफाई की गयी. अभियान में मुहल्ले के लोगों ने योगदान दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एसएस पांडेय ने कहा कि सफाई जैसे महतवपूर्ण कार्यों को हमें अपने जीवन में रोजमर्रा की आदत में शामिल करने की जरूरत है. दुंदूवा में चल रहे एनएसएस के शिविर में डॉ पी पांडेय ने स्वयं सेवकों को लघु बचत के महत्व के बारे में बताया. कहा कि छोटे-छोटे बचत द्वारा बचाये हुए धन से व्यक्ति अपनी जिंदगी के मुकाम को हासिल कर सकता है. इस अवसर पर डॉ आइबी चतुर्वेदी, डॉ एके सिंह, कुंदन कुमार समेत स्वयं सेवकों में झरिया लकड़ा, निहारिका भारद्वाज, प्रीति कुमारी, ममता, ज्योति, आरती, कहकशां, काजल, नाजरीन, मीना, मीनू, कुमुद, शबाना, रिया, आकांक्षा, कविता, पूजा, रूपा, दीपक, प्रेम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें