प्रतिनिधि, जदियाथाना क्षेत्र के गुडि़या पंचायत के लबडीही गांव में शुक्रवार की देर रात 53 वर्षीया विधवा को गोली मार कर घायल कर दिया गया. गोली विधवा के पेट में लगी है. घटना के बाद विधवा घौली देवी की चीख-पुकार सुन कर परिजन समेत आस-पास के ग्रामीण पहुंचे एवं जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र, अनि अजीत सिंह अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में घौली देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने अपने बड़े पुत्र अशोक कुमार यादव के साढ़ू चंदन यादव एवं साला जय कृष्ण यादव पर जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया है. घौली देवी के अनुसार उसके बेटे अशोक की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था. चार माह पूर्व त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्षमिनियां गांव निवासी शिव नारायण यादव की पुत्री रेखा कुमारी ने अपनी मरजी से अशोक यादव से शादी की थी. इस वजह से अशोक का साढ़ू चंदन यादव एवं साला जय कृष्ण उससे नाराज थे. तीन दिन पूर्व अशोक का साला जय कृष्ण लबडीही आया था एवं जोर-जबरदस्ती अपनी बहन को लक्षमिनियां ले जाना चाहा. इस बात को लेकर अशोक और जय कृष्ण के बीच कहा- सुनी भी हुई. घौली देवी के अनुसार उसके बेटे की हत्या की नीयत से हत्यारा आया था. इस बाबत एसडीपीओ श्री विद्यार्थी ने बताया कि गोली जान मारने की नीयत से चलायी गयी है. विधवा खतरे से बाहर है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
महिला को मारी गोली, भरती
प्रतिनिधि, जदियाथाना क्षेत्र के गुडि़या पंचायत के लबडीही गांव में शुक्रवार की देर रात 53 वर्षीया विधवा को गोली मार कर घायल कर दिया गया. गोली विधवा के पेट में लगी है. घटना के बाद विधवा घौली देवी की चीख-पुकार सुन कर परिजन समेत आस-पास के ग्रामीण पहुंचे एवं जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचाया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement