25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोभ व मोह के खिलाफ हमेशा संघर्ष जारी रहेगा: इंद्रजीत महथा

– जनता को भयमुक्त व सुरक्षा का माहौल मिलेगा: एसपी फोटो21एसेकेल11 बुके देकर स्वागत करतेप्रतिनिधि, सरायकेला हिंदुस्तानी क्लब द्वारा स्थानीय दुर्गा पूजा प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन कर नये एसपी इंद्रजीत महथा का स्वागत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए एसपी महथा ने कहा कि आइपीएस सेवा में प्रशिक्षण पश्चात देश सेवा के […]

– जनता को भयमुक्त व सुरक्षा का माहौल मिलेगा: एसपी फोटो21एसेकेल11 बुके देकर स्वागत करतेप्रतिनिधि, सरायकेला हिंदुस्तानी क्लब द्वारा स्थानीय दुर्गा पूजा प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन कर नये एसपी इंद्रजीत महथा का स्वागत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए एसपी महथा ने कहा कि आइपीएस सेवा में प्रशिक्षण पश्चात देश सेवा के लिए तीन वादे कराये जाते है. उन वादों को धरातल में उतारने का पहला मौका सरायकेला खरसावां जिला में मिला है. इसलिए इस जिला में दूसरी पारी भी काफी सफल रहेगी और जनता को भयमुक्त व सुरक्षा का माहौल मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोभ व मोह इंसान को अपने कर्तव्य से भटका देते है और इसके त्याग से ही इंसान अपने असली लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है. मेरा लोभ व मोह के खिलाफ संघर्ष हमेशा जारी रहेगा और जनता के प्रत्येक उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कानून का पालन करने व इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की बातें कही. समारोह को क्लब के पार्थोसारथी दाश ने भी संबोधित किया. संचालन रूपेश रथ ने किया. मौके पर राजेश साहु, शंकर सतपथी, अर्जुन कर, ललित चौधरी,बापी मुखर्जी के अलावे संघ के कई सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें