13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्युतानंदन के खिलाफ प्रस्ताव की जानकारी मीडिया में देना उचित : माकपा

अलापुझा (केरल). माकपा की केरल इकाई ने अपने प्रदेश सचिवालय के उस प्रस्ताव की जानकारी मीडिया को देने के अपने फैसले को उचित ठहराया है जिसमें प्रदेश नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर हमला करने पर वरिष्ठ पार्टी नेता वीएस अच्युतानंदन की आलोचना की गयी है. शुक्रवार को यहां पार्टी के प्रदेश सम्मेलन से इतर माकपा पोलित […]

अलापुझा (केरल). माकपा की केरल इकाई ने अपने प्रदेश सचिवालय के उस प्रस्ताव की जानकारी मीडिया को देने के अपने फैसले को उचित ठहराया है जिसमें प्रदेश नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर हमला करने पर वरिष्ठ पार्टी नेता वीएस अच्युतानंदन की आलोचना की गयी है. शुक्रवार को यहां पार्टी के प्रदेश सम्मेलन से इतर माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य कोडियेरी बालाकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी कैडरों के बीच भ्रम से बचने के लिए प्रदेश सचिव पिनरई विजयन ने मीडिया के जरिये प्रस्ताव को प्रचारित किया. उन्होंने कहा, पार्टी को दिये गये अच्युतानंदन के नोट पर भ्रम दूर करना पार्टी का दायित्व है. यह जिम्म्ेदारी थी जिसे पार्टी सचिवालय ने निभायी. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. बालाकृष्णन ने कहा कि मामले को देखना और इस पर निर्णय लेना पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई-पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति की जिम्मेदारी थी. प्रदेश सचिवालय की बैठक के अवसर पर स्वीकार किये गये प्रस्ताव का खुलासा प्रदेश सचिव पिनरई विजयन ने संवाददाता सम्मेलन में किया था.अच्युतानंद ने जतायी थी आपत्तिअच्युतानंदन ने पार्टी की प्रदेश इकाई की कार्यप्रणाली में गंभीर खामियां बताते हुए केंद्रीय नेतृत्व को कड़े शब्दों में पत्र लिखा था जिस पर प्रस्ताव में कड़ी आपत्ति जतायी गयी. प्रस्ताव में अच्युतानंदन पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया गया था और कहा गया था कि उनके हालिया रवैये से केवल पार्टी विरोधी सोच का पता चलता है. अच्युतानंदन ने प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और कहा था कि प्रदेश नेतृत्व पर उनके द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब देना पोलित ब्यूरो का काम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें