बेंगलुरु : हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने ब्रिटेन के ब्रिटिश एडवांस्ड जेट ट्रेनर ‘हॉक’ की प्रौद्योगिकी को पूरी तरह अपना लिया है और यह अगले 40 साल तक परियोजना को समर्थन देने में सक्षम होगी. एचएएल के चेयरमैन टी सुवर्ण राजू ने यह बात कही. एयरो इंडिया 2015 के दौरान एचएएल मंडप में एचएएल द्वारा भारतीय वायु सेना को 75वां हॉक विमान सौंपे जाने के मौके पर उन्होंने यह बात कही.
शहर के बाहरी इलाके स्थित येलाहंका एयर बेस में इस शो का आयोजन किया जा रहा है. एचएएल की विनिर्माण सुविधा में इस विमान का उत्पादन बीएईएस, ब्रिटेन से प्राप्त लाइसेंस के तहत किया जा है. एचएएल विनिर्मित पहला विमान अगस्त 2008 में भारतीय वायु सेना को सौंपा गया था.
हॉक की सुपुर्दगी के इस समारोह के बाद एचएएल द्वारा जारी एक बयान में एयर मार्शल रमेश राय के हवाले से कहा गया, ‘हॉक भारतीय वायु सेना की सेवा में अहम भूमिका निभाता रहा है और इसने 70,000 घंटे से अधिक की उडान भरी है.’ एचएएल ने कहा कि हॉक-132 एक एडवांस्ड जेट ट्रेनर (एजेटी) है, जिसमें दो सीट होती हैं और यह हथियारों को लेकर चलने के साथ-साथ अत्याधुनिक उडान प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.