जांच करने पहुंची डीपीओ ने जतायी नाराजगी फोटो-प्रतिनिधि,खिजरसराय/अतरी/मोहड़ा/बथानी नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के खिजरसराय, अतरी, मोहड़ा व बथानी में अक्षर मेले के नाम पर खानापूर्ति की गयी. डीपीओ सुनैना कुमारी के मुताबिक, प्रत्येक सीआरसी में मेले का आयोजन किया गया था. इसके लिए प्रति सीआरसी 10 हजार रुपये दिये गये हैं. खिजरसराय प्रखंड में लगाये गये मेले में मुश्किल से 50 महिलाएं ही पहुंचीं. इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय की ही 30 छात्राएं थीं. इसके पूर्व सीआरसी पर भी मेला नहीं लगाया गया था. निरीक्षण करने पहुंचीं डीपीओ सुनैना देवी ने नाराजगी जाहिर की. मेले के उद्घाटनकर्ता प्रमुख महेंद्र प्रसाद ने जांच की मांग की है. इधर, अतरी प्रखंड में लगाये गये मेले में मुश्किल से 150 नवसाक्षर महिलाएं पहुंचीं. प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण व अंचलाधिकारी संजय कुमार मिश्र प्रमुख जगनारायण सिंह मेले में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कोई विशेष जानकारी नहीं थी. अतरी प्रखंड में टोलासेवकों व तालीमी मरकज की संख्या 62 है. मोहड़ा में भी सीआरसी स्तर पर मेला न लगा कर बुधवार मध्य विद्यालय सेवतर के प्रांगण में मेला लगाया गया था. वहां भी मेले में भी मुश्किल से 150 महिलाएं पहुंची थीं. मेले में विभिन्न प्रखंडों के केआरपी ने भी कुछ पूछने पर विशेष जानकारी देने से इनकार किया. महादलित अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यक महिलाओं में साक्षरता के प्रति अलख जगाने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया था.
BREAKING NEWS
अक्षर मेले में खानापूर्ति, नहीं पहुंचीं महिलाएं
जांच करने पहुंची डीपीओ ने जतायी नाराजगी फोटो-प्रतिनिधि,खिजरसराय/अतरी/मोहड़ा/बथानी नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के खिजरसराय, अतरी, मोहड़ा व बथानी में अक्षर मेले के नाम पर खानापूर्ति की गयी. डीपीओ सुनैना कुमारी के मुताबिक, प्रत्येक सीआरसी में मेले का आयोजन किया गया था. इसके लिए प्रति सीआरसी 10 हजार रुपये दिये गये हैं. खिजरसराय प्रखंड में लगाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement