17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-प्रशासन ने डेढ़ एकड़ में लगी अफीम की खेती को किया नष्ट

नाला : अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन गंभीर है. लगातार हो रहे अफीम की खेती की छापामारी से व्यापार करने वालों में दहशत फैला हुआ है. शुक्रवार को अंचलाधिकारी बंदना भारती तथा नये थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के डेमुरिया, बालीचुड़ा, कोडराबाद, […]

नाला : अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन गंभीर है. लगातार हो रहे अफीम की खेती की छापामारी से व्यापार करने वालों में दहशत फैला हुआ है. शुक्रवार को अंचलाधिकारी बंदना भारती तथा नये थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के डेमुरिया, बालीचुड़ा, कोडराबाद, संथालडीह आदि गांवों में छापामारी कर करीब डेढ़ एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया.

इस खेती में संलिप्त कुल सात नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. संबंध में मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी बंदना भारती ने बताया कि संबंधित जमीन की रैयती तथा वर्तमान दखलकारी की सूची राजस्व कर्मचारी द्वारा बनायी जा रही है. इस कारोबार में संलिप्त पूरा रैकेट कानून के शिकंजे में होगा. थाना प्रभारी ने बताया कि इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की प्रक्रि या जारी है. इस छापामारी अभियान में एसआइ रोहित कुमार, डीके सिंह, सीआइ गिरीश रविदास, अमीन प्रवीर राउत, मो इकबाल सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें