10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्रों में कनेक्टिविटी प्रॉब्लम

खराब कनेक्टिविटी 1454 केंद्रों परजीरो कनेक्टिविटी 1500 केंद्रों परवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के 1454 प्रज्ञा केंद्रों में पुअर (खराब) कनेक्टिविटी की समस्या है. वहीं करीब 1500 केंद्र की कनेक्टिविटी लगभग जीरो है. सूचना व तकनीक विभाग ने इस समस्या को दूर करने का निर्णय लिया है. इसके लिए इच्छुक कंपनियों से इच्छा की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ […]

खराब कनेक्टिविटी 1454 केंद्रों परजीरो कनेक्टिविटी 1500 केंद्रों परवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के 1454 प्रज्ञा केंद्रों में पुअर (खराब) कनेक्टिविटी की समस्या है. वहीं करीब 1500 केंद्र की कनेक्टिविटी लगभग जीरो है. सूचना व तकनीक विभाग ने इस समस्या को दूर करने का निर्णय लिया है. इसके लिए इच्छुक कंपनियों से इच्छा की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) के तहत आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. चयनित फर्म को केंद्रों में कनेक्टिविटी की स्थिति सुधारनी होगी. अभी संबंधित प्रज्ञा केंद्रों पर ई-गवर्नेंस के माध्यम से जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम प्रभावित हो रहा है. खराब कनेक्टिविटी से सबसे अधिक प्रभावित केंद्र धनबाद जिले के हैं, यहां के 342 केंद्रों में यह समस्या है. वहीं जीरो कनेक्टिविटी के मामले सबसे अधिक पश्चिम सिंहभूम जिले में 206 हैं. गौरतलब है कि राज्य के सभी 4562 पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र खोले गये हैं. यहां लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने सहित अन्य जन सेवाएं दी जा रही हैं या दी जानी हैं. कहां क्या स्थितिजिलाखराब कनेक्टिविटीजीरो कनेक्टिविटीरांची18797लोहरदगा021गुमला17133खूंटी1450हजारीबाग455कोडरमा4123गिरिडीह111167रामगढ़8624धनबाद34227चतरा-136बोकारो17744पू.सिंहभूम16665प.सिंहभूम0206सरायकेला7148गढ़वा3943लातेहार467पलामू6060देवघर512दुमका4868गोड्डा1568जामताड़ा2816पाकुड़1147साहेबगंज2843कुल14541500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें