ऐसा कोई काम बरदाश्त नहीं, जिससे सरकार की बढ़े परेशानी कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि किसी भी संस्थान में तृणमूल की एक ही यूनियन रहेगी. दो यूनियन नहीं रहेगी. कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में किसी तरह का जंगी आंदोलन बरदाश्त नहीं किया जायेगा. किसी भी समस्या का निबटारा बातचीत के माध्यम से हो. यूनिवर्सिटी की स्वायत्तता के नाम पर कोई भी ऐसा काम बरदाश्त नहीं किया जायेगा, जिससे सरकार के समक्ष परेशानी खड़ी हो. उन्होंने कल्याणी विश्वविद्यालय की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. छह लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक समस्या स्टाफ क्वार्टर को लेकर है. अध्यापक अवकाश लेने के बाद भी स्टाफ क्वार्टर में रह रहे हैं. अवकाश लेने के एक माह के बाद उन्हें क्वार्टर छोड़ना होगा. उन्हें बिजली बिल तथा अन्य खर्च स्वयं वहन करना होगा. उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय शिक्षकों को आवास देना चाहता है, तो वह खुद इसकी व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि शून्य पद को भरना ही होगा. सभी छात्रावासों में सीसी टीवी लगाये जायेंगे.
Advertisement
एक संस्थान में तृणमूल की एक ही यूनियन हो : पार्थ
ऐसा कोई काम बरदाश्त नहीं, जिससे सरकार की बढ़े परेशानी कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि किसी भी संस्थान में तृणमूल की एक ही यूनियन रहेगी. दो यूनियन नहीं रहेगी. कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में किसी तरह का जंगी आंदोलन बरदाश्त नहीं किया जायेगा. किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement