सड़क पर ही शुरू कर दी टूर्नामेंटफोटो संख्या- 27परिचय- सड़क पर हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट दरभंगा. कोई भी खेल खेलने का जज्बा हो तो उसके लिए मैदान एवं सभी सामग्री आवश्यक नहीं है, बल्कि खिलाडि़यों में उमंग तथा आयोजकों में दृढ़ संकल्प होना जरूरी है. यही सबकुछ नजारा शुक्रवार को उर्दू स्थित टेढ़ी बाजार में दिखा. इस बाजार के वीरान सड़क पर ही स्थानीय लोगों ने मिलकर क्रिकेट का टूर्नामेंट हीरो कप का आयोजन किया. इस आयोजन में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल का मंच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन-रात के इस मैच में 16 टीमों में 4 टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. आस-पड़ोस के मुहल्लों के बीच होने वाले इस मैच को देखने कई मुहल्लों के दर्शक पहुंचा थे. आयोजक इकबाल कुरैशी, नसीर कुरैशी उर्फ छोटन, मो इफ्तेखार उर्फ छोटू एवं मो रिजवान खान ने बताया कि यह अपने-आपमे अलग तरह का आयोजन है, जिसमें खिलाडि़यों के जज्बा सर चढ़कर बोल रहा है. दिन-रात की इस मैच में क्वार्टर फाइनल किलाघाट, वसी इलेवन, खान चौक एवं ऑक्सीब्रीज इंग्लिश इंस्टीट्यूट देर शाम तक खेला जा रहा था. छह-छह ओवर के इस मैच का फाइनल देर रात तक होगा. इस मैच को देखने से ही लग रहा था कि विश्वकप क्रिकेट का रंग सड़क पर टूर्नामेंट में दिख रहा था.
BREAKING NEWS
सिर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट का जुनून
सड़क पर ही शुरू कर दी टूर्नामेंटफोटो संख्या- 27परिचय- सड़क पर हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट दरभंगा. कोई भी खेल खेलने का जज्बा हो तो उसके लिए मैदान एवं सभी सामग्री आवश्यक नहीं है, बल्कि खिलाडि़यों में उमंग तथा आयोजकों में दृढ़ संकल्प होना जरूरी है. यही सबकुछ नजारा शुक्रवार को उर्दू स्थित टेढ़ी बाजार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement