11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठीचार्ज के विरोध में निकाला मौन जुलूस

दरभंगा विवि के सीनेट की बैठक में 16 को की गयी थी छात्रों की पिटाई तसवीर- मौन जुलूस में शामिल संगठन के नेतातसवीर-7बेगूसराय (नगर). सीनेट की बैठक में 16 फरवरी को दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा छात्रों पर कराये गये लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा नगर […]

दरभंगा विवि के सीनेट की बैठक में 16 को की गयी थी छात्रों की पिटाई तसवीर- मौन जुलूस में शामिल संगठन के नेतातसवीर-7बेगूसराय (नगर). सीनेट की बैठक में 16 फरवरी को दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा छात्रों पर कराये गये लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में स्टेशन चौक से मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि कुलपति छात्र विरोधी हैं. छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. श्री चौधरी ने कहा कि सीनेट की बैठक में छात्रों की समस्याओं एवं घोटाले की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी दौरान छात्रों पर कुलपति के द्वारा लाठीचार्ज करवाया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना के खिलाफ अभाविप मोरचा खोल दिया है. जब तक कुलपति को वापस नहीं बुलाया जाता है, तब तक कुलपति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कुणाल कुमार एवं विनोद कुमार ने कहा कि निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में संगठन के छात्रों ने काला दिवस मनाया है. मौके पर एसबीएसएस कॉलेज के अध्यक्ष अविनाश कुमार, जीडी कॉलेज के मंत्री सोनू कुमार, अरुण कुमार, सौरभ कुमार, राहुल, राजीव, शुभम समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें